Special Story

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, सेवा समाप्ति का आदेश किया निरस्त

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, सेवा समाप्ति का आदेश किया निरस्त

ShivApr 19, 20252 min read

बिलासपुर।  न्यायधानी बिलासपुर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में कथित…

भाजपा विधायक ईश्वर साहू ने सुप्रीम कोर्ट पर की अभद्र टिप्पणी ! फेसबुक पोस्ट वायरल होते ही दी सफाई…

भाजपा विधायक ईश्वर साहू ने सुप्रीम कोर्ट पर की अभद्र टिप्पणी ! फेसबुक पोस्ट वायरल होते ही दी सफाई…

ShivApr 19, 20252 min read

रायपुर।   सुप्रीम कोर्ट पर अभद्र टिप्पणी करके भाजपा विधायक ईश्वर…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

एस. आर. प्रा. लि. उरला ने ऑफिस इंचार्ज को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देकर सभी चल अचल संपत्ति पर कर लिया कब्जा

रायपुर।      सोनू कुमार द्वारा आज रायपुर प्रेस क्लब प्रेस वार्ता लेकर बताया कि पिछले छै साल से एच एस आर प्रा लि उरला में आफिस इंचार्ज के पद पर कार्यरत था इस दौरान प्रशांत खेतान अंकित चौधरी एवं अभिषेक चौधरी के द्वारा मुझे जान से मारने की घमकी दी जा रही है और प्रताड़ित किया जा रहा है मेरी निजी जमीन पर कब्जा कर डरा धमकाकर फर्जी रजिस्ट्री करा ली गई है प्रशांत खेतान एवं अभिषेक के द्वारा अंकित चौधरी की कार क्र CG 04 PC 5022 में मुझे बंधक बनाकर हनुमान इस्पात से नूतन इस्पात ले जा कर मार पीट की गई मेरा चल अचल संपत्ति अपने कम्पनी के नाम करा ली.

जिसके बदले इन लोगो ने मेरी पत्नी के नाम का घर लोन केनरा बैंक से लिया हुआ था वो केनरा बैंक में जमा करवा दिए और मेरे अकाउंट न. कोटक महिंद्रा बैंक में टोटल 7,15,000/ सात लाख पंद्रह हज़ार भेजे जिसका उपयोग इन लोगो ने मेरे द्वारा गोल्ड ज्वेलरी लोन लिया हआ लोन कंपनी को करके मेरा सारा गोल्ड ज्वेलरी आपने आदमियों को मेरे साथ लोन देने वाले कंपनी में भेज कर सारा ज्वेलरी अपने कब्जे में कर लिया दिनांक 13/06/2024 को उसके बाद में पूछा की मेरी सम्पति लेने के बाद ट्रेडर्स वाले का जो पेमेंट बाकि है वो मेरे सम्पति से आपको मिल गया चूँकि माल विल में गया है इसको किस तरीके से पेपेंट सो करवाईयेगा तो बोले की जो छोटा बील वाला है उसे कैश रेसीव दिखा का किलयर कर लेंगे एवं श्री राम ट्रेडर्स वाले को कैश या कच्चे में माल दे कर बील का पेमेंट अकाउंट में ले लेंगे उसके बाद कुछ दिनों के बाद श्री राम ट्रेडर्स से लगभग दो लाख का भुगतान करवायें है एवं मेरे एवं मेरी पत्नी के नाम से जो ट्रक है उसे ये लोग अपने कब्जे में रखे है जिसका न. CG 04 JD 2911 (सोनू कुमार) लोन SMFG INDIA CREDIT CO. LTD (FULLERTON) एवं CG 04HV 5034 (स्त्तना सिन्हा) लोन CHOLA MONDALAM PVT LTD से है पिछले दो माह से ट्रक इनके पास है जिसमे पहले माह का इंस्टॉलमेंट बाउंस होने के बाद य लोग जमा कर दिए थे उसके लेकिन इस माह का फिर से इंस्टॉलमेंट बाउंस होने से पहले से मैं बोल रहा था पेमेंट टाइम से कर दीजिये या तो ट्रक और मारुती फेरस एवं नूतन इस्पात में जो अप्रैल माह का मेरा ट्रांसपोर्ट का विल अमाउंट है वो दे दीजिये जिससे मै ट्रक चला कर अपने एवं अपने एवं परिवार का पालन पोषण कर सकू। लेकिन वे लोग पेमेंट नहीं किये और इंस्टॉलमेंट वाउंस हो गया। ये लोग मेरा सिविल भी खराब करना चाहते है ताकि मैं परेशान हो कर सुसाइड कर लू जिससे उनको मेरा संपत्ति भी पूरा मिल जाये और मैं उनके रहते से खत्म भी हो जाऊ।

मै जब से इनके फक्ट्री में काम कर रहा था तब से ही इनलोगो ने मेरे नाम, मेरा ट्रक एवं पेरी ट्रांसपोर्ट का गलत उपयोग कर रहे थे अब HSR बंद हो गया तो मुझे मार पिट और मेरा नाम ख़राब कर एवं सम्पति ले कर नौकरी से निकाल दिए।

ये लोग मुझे मजबूर कर रहे है सुसाइड करने के लिए मुझे डर है की ये लोग मुझे जान से मारना चाहते है इस लिए ये सब सम्पति लेने के बाद भी इनका मन नहीं भरा तो मुझसे 25 लाख और मांग रहे हैं तथा मुझे और पैसे दो तब तुम्हारा ट्रक छोड़ेंगे नहीं तो ट्रक चला चला का खराव हो जायेगा उसके बाद ट्रक को भट्टी में डाल देंगे।