Special Story

मध्यप्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मध्यप्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMay 28, 20255 min read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश के…

दोस्तों के साथ एनीकट में नहाने गए दो बच्चे डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़

दोस्तों के साथ एनीकट में नहाने गए दो बच्चे डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़

ShivMay 28, 20251 min read

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां…

May 28, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर RTO दफ्तर का घेराव, कांग्रेसी नेताओं ने कहा – HSRP के नाम पर जनता से हो रही अवैध वसूली

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने में आ रही समस्या को लेकर आज कांग्रेस ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर के बीरगांव स्थित आरटीओ कार्यालय का घेराव किया. कांग्रेसियों ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की समय सीमा बढ़ाने और अभी चालानी कार्रवाई नहीं करने की मांग की है. मांगें पूरी नहीं होने पर सीएम हाउस का घेराव करने की चेतावनी दी है.

कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि नंबर प्लेट नया लगाने में ही लंबा समय लग रहा है. इस बीच लोगों पर चलानी कार्रवाई भी की जा रही है, जो जनता के साथ अन्याय है. पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लगातार आम जनमानस को परेशान करने का काम किया जा रहा है. आम जनता के पैसों को बिल्कुल भी लूटने नहीं दिया जाएगा, कांग्रेस पार्टी हमेशा आम जनता के साथ खड़ी है. उन्होंने नए नंबर प्लेट लगाने के पीछे बड़े घोटाले की आशंका जताई है. उन्होंने नंबर प्लेट लगाने के लिए अतिरिक्त पैसे वसूलने की बात कही है.

लोगों ने बताया कि अपॉइंटमेंट मिलने के बाद भी नंबर प्लेट लगाने कई घंटों इंतजार कराया जाता है, फिर गलत नंबर का स्टीकर भी लगा दिया जाता है. इसके चलते कई बार चालान पटाना पड़ा है. कांग्रेस ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की समय सीमा बढ़ाने के साथ ही नंबर प्लेट जिनके नहीं लग पाए है उनसे चालान की कार्रवाई न करने की मांग की है. मांगें पूरी नहीं होने पर सीएम हाउस का घेराव करने की चेतावनी दी है.

रायपुर में सिर्फ 10 प्रतिशत ही नंबर प्लेट लगाने के काम हुए हैं : पंकज शर्मा

कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने बताया कि प्रदेश में लगभग 40 लाख वाहनों के नंबर प्लेट बदला जाना है, जिसमें सिर्फ रायपुर जिले में ही 10 लाख नंबर प्लेट लगाये जाने हैं. वर्तमान में 10 प्रतिशत काम ही पूरे किए गए हैं, बाकी वाहन मालिकों पर चालान की कार्रवाई धड़ल्ले से शुरू कर दी गई है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि नंबर प्लेट लगाए जाने वाले स्थान पर शासकीय कर्मचारी की अनिवार्य रूप से ड्यूटी लगाई जाए, नंबर प्लेट लगाने वाले केंद्रों में कव्हर, ब्रेकेट की बिक्री पूरी तरह बंद किया जाए. नंबर प्लेट लगाने के लिए दी गई तिथि पर नंबर प्लेट उपलब्ध कराया जाए, नंबर प्लेट लगाने के लिए केंद्र पर पहुंचे वाहन मालिकों के साथ अपमानजनक व्यवहार रोकने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जाने वाली चालानी कार्यवाही पर भी रोक लगाई जाए, जब तक लगभग सभी वाहनों में नंबर प्लेट लग नहीं जाते. पूर्व में भी वरिष्ठ कांग्रेसियों ने ट्रांसपोर्ट कमिश्नर एस प्रकाश से इस संबंध में मुलाकात की थी.

प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, विकास उपाध्याय, पंकज शर्मा, बीरगांव महापौर नंदलाल देवांगन, सभापति कृपाराम निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष योगेन्द्र सोलंकी, मो. सिद्धिक, बैसाखू सागर, पार्षद मो. रियाज, आशीष दुबे, चांद अहमद, चंदन पाल, रूकुमलाल वर्मा, कमलाकांत शुक्ला, मोहम्मद रियाज, सोमेन चटर्जी, मनोज सोनकर, दिलीप गुप्ता, मोहम्मद सिद्दीक, सुरेश बाफना,राजेंद्र जैन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल थे.