RTE Admission 2025-26 : निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए पहले चरण की लॉटरी प्रक्रिया पूरी, 33 जिलों में 9194 बच्चों में से 6583 का हुआ चयन

रायपुर। राज्य में शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम के तहत गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से चल रही लॉटरी प्रक्रिया के तहत मंगलवार को पहले चरण के दूसरे दिन 10 जिलों की लॉटरी निकाली गई. इससे पहले सोमवार को 23 जिलों की लॉटरी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है.
लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा रायपुर में आयोजित इस लॉटरी प्रक्रिया में कुल 1113 निजी स्कूलों में 7953 सीटों के लिए लॉटरी निकाली गई. इन सीटों के लिए 9194 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें दस्तावेज सत्यापन के बाद 6583 आवेदन पात्र पाए गए.
प्रदेश में कुल 6628 निजी स्कूल पंजीकृत हैं, जिनमें आरटीई के तहत 52,007 सीटें आरक्षित हैं. इस वर्ष 33 जिलों से 1,05,372 आवेदन प्राप्त हुए हैं. लोक शिक्षण संचालनालय ने लॉटरी प्रक्रिया के पहले चरण को पारदर्शी और कंप्यूटराइज्ड तरीके से पूरी कर ली है.
पहले चरण में इन जिलों की निकाली गई लॉटरी

