Special Story

जनसेवा का प्रभावी माध्यम है सिविल सेवा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

जनसेवा का प्रभावी माध्यम है सिविल सेवा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivApr 21, 20255 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सिविल…

April 21, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

भोरमदेव महोत्सव में उपद्रव : पुलिस ने उपद्रवियों को किया गिरफ्तार, टूटी कुर्सी के साथ अपराधियों की निकाली रैली

कवर्धा।  कबीरधाम जिले में 26 मार्च को भोरमदेव महोत्सव के दौरान गायक हंसराज रघुवंशी की प्रस्तुति के दौरान उपद्रवियों ने जमकर तोड़फोड़ की थी। सैकड़ों कुर्सी को तोड़ दिया था। कई लोग कार्यक्रम के बाद कुर्सियां अपने घर ले गए थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने आज कवर्धा शहर में आरोपियों के हाथों में टूटी हुई कुर्सी को रखाकर रैली निकाली।

एएसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि महोत्सव के दौरान लगाए गए ड्रोन कैमरों व CCTV से उपद्रवियों की पहचान हुई है। उपद्रवियों का सार्वजनिक जुलूस निकालकर यह कड़ा संदेश दिया गया कि जो भी कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा, उसे बेनकाब कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

नाबालिगों को चेतावनी, दोबारा उपद्रव मचाया तो होगी कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने पहले ही दिन दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुर्सी चोरी करने वाले 2 अन्य आरोपियों पर भी FIR दर्ज की गई है. अब तक कुल 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पकड़े गए 5 उपद्रवी नाबालिग पाए गए। पुलिस ने उनके पालकों को थाने बुलाकर कड़ी फटकार लगाई। पालकों से माफीनामा लिखवाया गया कि भविष्य में उनके बच्चे ऐसी हरकत नहीं करेंगे। पुलिस ने चेतावनी दी कि दोबारा पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।

गिरफ्तार किए गए उपद्रवी

  1. शिवा जोगी पिता गंगू जोगी, उम्र 18 वर्ष, बेलदार पारा, वार्ड 27, कवर्धा
  2. रोषन नेताम पिता समारू नेताम, उम्र 23 वर्ष, लोहारा नाका चौक, वार्ड 05, कवर्धा
  3. ओम देवागन पिता रवि देवागन, उम्र 18 वर्ष, आदर्श नगर, वार्ड 04, कवर्धा
  4. राजा सारथी पिता संतोष सारथी, उम्र 20 वर्ष, लोहारा नाका, नवीन बाजार, कवर्धा
  5. संदीप दास मानिकपुरी पिता स्व. विदेशी दास मानिकपुरी, उम्र 18 वर्ष, समनापुर, कवर्धा
  6. तोरण पटेल पिता प्यारेलाल पटेल, उम्र 28 वर्ष, बोल्दाकला, वार्ड 06, बोड़ला
  7. भूपेन्द्र पटेल पिता श्यामलाल पटेल, उम्र 20 वर्ष, बोल्दाकला, वार्ड 06, बोड़ला
  8. राकेश पटेल पिता रूपचंद पटेल, उम्र 18 वर्ष, बोल्दाकला, वार्ड 06, बोड़ला
  9. रामसागर साहू पिता कुंवर सिंह, उम्र 23 वर्ष, ग्राम चिल्हाटी, चौकी पौड़ी
  10. कुलेश्वर साहू पिता विश्वनाथ साहू, उम्र 18 वर्ष, नयापारा, थाना पांडातराई