Special Story

सीएम राइज स्कूल कहलाएंगे अब सांदीपनि विद्यालय : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सीएम राइज स्कूल कहलाएंगे अब सांदीपनि विद्यालय : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivApr 1, 20257 min read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश…

“मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा” प्रारम्भ करने की स्वीकृति

“मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा” प्रारम्भ करने की स्वीकृति

ShivApr 1, 20259 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को…

April 2, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

सरकारी राशन दुकान में चावल घोटाला, इलेक्ट्रिक तराजू में सेटिंग कर लंबे समय से चल रहा चोरी का खेल

रायपुर।   जिले के ग्राम पंचायत माना बस्ती से राशन चोरी करने का मामला सामने आया है. माना बस्ती के ग्रामीणों ने शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान में संचालक पर तौल मशीन में सेटिंग कर आधा किलो प्रति व्यक्ति चावल कटौती करने का आरोप लगाया है. आज पंचायत के प्रतिनिधि और ग्रामवासियों ने मिलकर इस पूरे घोटाले का खुलासा किया. राशन दुकान में मौजूद कांटे में तौला गया 35 किलो चावल का वजन दूसरे कांटे में आधा किलो कम पाया गया. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. शिकायत करने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राशन दुकान के तौल को जब्त करने की कार्रवाई की.

मामले में आज पंचायत सभा में चर्चा कर सरपंच ने राशन दुकान को सील करने की कार्रवाई को लेकर थाने में लेटर भेजा. ग्रामीणों ने बताया कि सिर्फ चावल ही नहीं शक्कर के लिए भी हितग्राहियों से अतिरिक्त 3 रुपए लिए जाते है, जिसमें मात्रा एक किलो से कम होती है. सभी ने इस पूरे मामले की जांच की मांग की है.

लंबे समय से घोटले का खेल : हितग्राही डिगेश्वरी पटेल

हितग्राही डिगेश्वरी पटेल ने बताया कि लंबे समय से ये घोटाला हो रहा है. दुकान में तौलने से पता चलता है कि चावल की मात्रा कम है. शक्कर के लिए भी तीन रुपए अतिरिक्त लिया जाता है. उन्होंने संचालक पर कार्रवाई करते हुए समूह को संचालन का ज़िम्मा देने की मांग की.

जानकारी के मुताबिक, माना बस्ती में लगभग 1700 राशन कार्ड धारी है. एक राशन कार्ड से 35 किलो चावल देने का प्रावधान है. ऐसे में हर महीने 850 किलो और हर साल 10 हजार से अधिक किलो चावल की चोरी का अनुमान लगाया जा सकता है, जिसे बाजार में 25 से 30 रुपए किलो बेचा जाता है. जो एक बड़ी धांधली को उजागर करता है. ग्रामीणों ने बताया कि ये सिलसिला 20 साल से चला आ रहा है. जब भी कम राशन देने को लेकर आवाज उठाया जाता तब संचालक उन्हें बाहर भेज दिया करते थे.

सरपंच ने सच पाई शिकायत

सरपंच सुनीता बैस ने कहा कि हितग्राहियों से बार-बार गड़बड़ी की शिकायत आ रही थी. पड़ताल के लिए पंचायत प्रतिनिधि को भेजा गया, जिसमें शिकायत सच निकली. आज लेटर लिख कर पुलिस को राशन दुकान की सील बंदी कराने की कार्रवाई होगी. साथ ही खाद्य विभाग को सिर्फ़ एक ग्राम की नहीं पूरे प्रदेश भर में इस संबंध में जांच के लिए आग्रह किया जाएगा.