Special Story

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

तीन नर कंकाल मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच

ShivNov 16, 20242 min read

बलरामपुर।  छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 15 नवंबर को एक खेत…

November 16, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

Home » राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने सारंगढ़ में किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारी, खिलाड़ियों और समाजसेवियों का हुआ सम्मान

राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने सारंगढ़ में किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारी, खिलाड़ियों और समाजसेवियों का हुआ सम्मान

रायपुर।   राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने आज सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के खेलभांठा मैदान में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और एसपी पुष्कर शर्मा क़े साथ परेड का निरीक्षण किया तथा समारोह में सम्मिलित सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। समारोह में परेड द्वारा हर्ष फायर किया गया और राष्ट्रपति की जय-जयकार की गई। मुख्य अतिथि क़े द्वारा उत्साह व उमंग के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गयेे।

राजस्व मंत्री ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का प्रदेश की जनता के नाम दिये संदेश का वाचन किया तथा परेड में शामिल प्लाटून कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। परेड में पुलिस बल, एन.सी.सी. सीनियर एवं जूनियर, स्काउट क़े (बालक व बालिका) शामिल थे। राजस्व मंत्री ने समारोह में उपस्थित शहीद जवानों के परिजनों को शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। समारोह के दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की अत्यंत मनमोहक और आकर्षक प्रस्तुति दी गई। मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने सराहनीय कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, समाजसेवियों को भी प्रशस्ति-पत्र वितरित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विधायक सारंगढ़ उत्तरी जांगड़े, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, कामदा जोल्हे, जिला पंचायत सदस्य अनिका भारद्वाज एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।