Special Story

May 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

निजात कार्यक्रम -महोबा बाजार में नशे के विरोध में शिविर लगा कर किया पुतले का दहन

रायपुर।     दिनांक 23/05/2024 को जिला पुलिस रायपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान “निजात ” को सफल बनाते हुए समाज सेवी संस्था “सहयोग”ने महोबा बाजार में शिविर लगा कर लोगों को
“नशे को नां – जिंदगी को हां ” का सन्देश दिया।

इस मौक़े पर विशेष रूप से थाना आमानाका के प्रभारी दीपेश जायसवल ने लोगों को जागरूक करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा की यदि कोई भी व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो वह उनसे कभी भी मिल सकता है, वह एम्स हॉस्पिटल में नशा छुड़वाने के लिए पूरी मदद करेंगे, कार्यक्रम में लस्सी एवं कोलड्रिंक वितरण के पश्चात थाना प्रभारी द्वारा नशे के प्रतीकात्म पुतले को आग लगा कर जलाया गया।

कार्यक्रम में समाज सेवक बलजीत सिंग बुट्टर ने नशे को सामजिक बुराई बताते हुए कहा की यह अपराध की ओर ले जाता है इससे बचने की जरूरत है । इस मौके नरेश सचदेवा, राजा सोनी रजवंत सिंग संधु, विनोद शर्मा, कपिल गोस्वामी, आशीष सोनी ने भी संबोधित किया।