Special Story

मध्यप्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मध्यप्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिये प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivMay 28, 20255 min read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश के…

दोस्तों के साथ एनीकट में नहाने गए दो बच्चे डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़

दोस्तों के साथ एनीकट में नहाने गए दो बच्चे डूबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, घटनास्थल पर जुटी भारी भीड़

ShivMay 28, 20251 min read

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां…

May 28, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

राजिम कुंभ कल्प : गौतमानंद महाराज ने 15 साल से कर दिया है अन्न का त्याग, फिर भी हैं पूरी तरह स्वस्थ, पत्नी भी करती हैं कठिन व्रत …

राजिम।  राजिम कुंभ कल्प में देशभर से साधु-संतों का समागम हो रहा है, जहां श्रद्धालु धर्म और तप की गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इसी संत-समागम में स्वामी गौतमानंद महाराज भी पहुंचे हैं, जो अपने दिव्य तप और अद्भुत संकल्प के लिए चर्चित हैं. स्वामी गौतमानंद पिछले 15 सालों से निराहार जीवन जी रहे हैं, यानी उन्होंने 2010 से अब तक अन्न का एक दाना तक ग्रहण नहीं किया है. राजिम कुंभ कल्प में श्रद्धालु स्वामी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और उनकी इस कठोर तपस्या को देखकर अचंभित हो रहे हैं. उनकी दिव्यता और आशीर्वाद की चर्चा दूर-दूर तक फैल रही है।

निराहार रहकर भी स्वस्थ, नहीं हुआ कोई रोग

स्वामी गौतमानंद महाराज ने बताया कि वे केवल दूध और पानी का सेवन करते हैं, लेकिन भोजन का त्याग करने के बावजूद वे पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और उन्हें आज तक किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं हुई है. उनके इस तप ने श्रद्धालुओं और वैज्ञानिकों के लिए एक बड़ा आश्चर्य खड़ा कर दिया है.

कैसे शुरू हुई यह दिव्य तपस्या?

जब उनसे इस कठोर व्रत की शुरुआत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि साल 2010 में एक बार उन्हें बाहर यात्रा पर रुकना पड़ा, लेकिन वहां का भोजन उन्हें रुचिकर नहीं लगा. तब उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि “हे प्रभु! मुझे ऐसी शक्ति दें कि मुझे भूख ही न लगे.” और आश्चर्यजनक रूप से वे पूरे पांच दिन तक बिना भोजन के रहे, फिर भी उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई. यही अनुभव उन्हें यह संकल्प लेने की प्रेरणा दे गया कि अब वे आजीवन अन्न ग्रहण नहीं करेंगे.

पत्नी भी निभा रही हैं कठिन व्रत

उनकी इस कठोर साधना में उनकी जीवन संगिनी भी सहभागी हैं. उन्होंने भी तीन-तीन दिन तक उपवास रखने का संकल्प लिया है. दोनों का मानना है कि त्याग और तपस्या से आध्यात्मिक शक्ति बढ़ती है और मनुष्य अपने जीवन के असली उद्देश्य को प्राप्त कर सकता है.

आशीर्वाद से ठीक हुए गंभीर कोरोना पीड़ित

स्वामी गौतमानंद महाराज ने यह भी दावा किया कि उनके आशीर्वाद से कई लोगों की बीमारियां दूर हो चुकी हैं. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि एक बार एक गंभीर कोरोना संक्रमित व्यक्ति उनकी शरण में आया था, जैसे ही उन्होंने उसके सिर पर हाथ रखा, वह पूरी तरह स्वस्थ हो गया.

अखंड ज्योति का संकल्प—जब तक जीवन रहेगा, रोशनी जलती रहेगी

स्वामी के निवास रोहिणीपुरम में अखंड ज्योति जल रही है, जो वर्षभर बिना रुके प्रज्ज्वलित रहती है. उन्होंने कहा, “जब तक मैं जीवित हूँ, यह ज्योति जलती रहेगी. हम दिखावे में नहीं, कर्म में विश्वास रखते हैं”

स्वामी गौतमानंद ने श्रद्धालुओं को संदेश दिया कि कुमार्ग छोड़कर सत्य के मार्ग पर चलें और अपने जीवन के उद्देश्य को समझें. उन्होंने कहा, “ढोंग करने वाले एक दिन सजा पाते हैं. बुरे कर्म से डरिए, क्योंकि सच्चाई की शक्ति सबसे बड़ी होती है.”