Special Story

पर्यटन स्थल के कॉटेज में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका…

पर्यटन स्थल के कॉटेज में लगी आग, लाखों के नुकसान की आशंका…

ShivJan 27, 20251 min read

सूरजपुर।   छत्तीसगढ़ के सूरजपुर स्थित केनापारा पर्यटन स्थल में आज…

चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहना पड़ा भारी, 42 अधिकारियों और कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया शो-कॉज नोटिस

चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहना पड़ा भारी, 42 अधिकारियों और कर्मचारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया शो-कॉज नोटिस

ShivJan 27, 20251 min read

रायपुर।   गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में नगरपालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025…

January 27, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम में लिख दी विकास की इबारत, महज एक साल में कराए 139 करोड़ के कार्य

रायपुर।   रायपुर पश्चिम से दिग्गज भाजपा विधायक और तीन बार के मंत्री रहे राजेश मूणत ने चौथी बार विधायक बनने के बाद 4 दिसंबर 2023 से अपने विधानसभा क्षेत्र में वार्डों की जरूरत का सर्वे शुरू किया और सिर्फ एक साल में सभी वार्डों में विकास की नई इबारत लिख दी है. विकास के विजन के साथ राजेश मूणत ने अपने क्षेत्र के वार्डों में इतने काम शुरू करवाए हैं कि कई जगह सूरत बदलती नजर आ रही है. उन्होंने अपनी विधायक निधि के अलावा सीएम विष्णुदेव साय तथा पीडब्लूडी मंत्री अरुण साव के जरिए वार्डों में सालभर में 139 करोड़ रुपए खर्च किए हैं.

इस बार उन्होंने राजधानी में सरकारी स्कूलों और कालेजों के अपग्रेडेशन और निर्माण का सबसे बड़ा अभियान छेड़ रखा है. कई सरकारी स्कूलों की सूरत बदल रही और उनमें प्राइवेट जैसी सुविधाएं या तो उपलब्ध हो रही हैं, या जल्दी होने वाली हैं. गुढ़ियारी में पहले सरकारी कालेज की आधारशिला रखने के साथ राजेश मूणत ने युवाओं को बड़ी सुविधा देने पर अमल शुरू कर दिया है. हीरापुर और जरवाय में ओवरपास आसपास के लाखों लोगों को सुरक्षित रास्ते प्रदान करेगा. तकरीबन हर वार्ड में वरिष्ठ विधायक मूणत प्राइमरी से हायर सेकेंडरी तक के सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए ऐसी सुविधाएं जुटा रहे हैं, ताकि छात्रों को स्कूल आने में अच्छा फील हो. विधायक निधि तथा अन्य मदों से राजेश मूणत ने वार्डों में सामुदायिक भवनों और आंगनबाड़ी भवनों की जैसे झड़ी लगा दी है. कोई वार्ड ऐसा नहीं है, जहां इनमें से एक न एक भवन का भूमिपूजन होकर काम न शुरू हुआ है. रेलवे स्टेशन से रामनगर तक नई फोरलेन रोड निकलवाकर मूणत आसपास के लाखों लोगों को एक ऐसी सुविधा देने जा रहे हैं, जिन्हें उनके पूर्व के कार्यों की तरह बरसों तक याद किया जाएगा.

पश्चिम को सुंदर-सुविधाजनक बनाना लक्ष्यः मूणत

तीन बार के मंत्री रह चुके राजेश मूणत ने कहा कि अपने पूर्व के कार्यकाल में रायपुर पश्चिम के वार्डों की दशा ठीक करने के लिए मैंने कुछ प्रयास किए थे. रायपुरा से गुढ़ियारी होकर खमतराई तक के 20 वार्डों में इनमें से किसी न किसी कार्य की जब राजधानी में चर्चा होती है, तब लगता है कि मैंने अपने क्षेत्र के आम लोगों के प्रति कर्तव्य के निर्वहन में सजगता से काम लिया है. चौथे कार्यकाल में मैंने पहले ही तय कर लिया था कि पूरे क्षेत्र के सरकारी स्कूल-कालेजों को ऐसा स्वरूप दिया जाएगा कि इनमें छात्रों को प्राइवेट स्कूल जैसी सुविधा उपलब्ध करवा सकूं. इस कार्य में सीएम साय का काफी सहयोग मिल रहा है और स्कूलों की बदलती तस्वीर संतोष दे रही है. पुल-पुलिया, सड़कें तथा इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कार्य जरूरत के आधार पर प्राथमिकता से किए जा रहे हैं और यह क्रम चलेगा. राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर पश्चिम के वार्डों में विकास का सिलसिला तो अभी शुरू हुआ है. यह पहला ही साल है, आने वाले वर्षों में इस विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों को लोग देखने आएं, यह प्रयास सतत चलेगा.

कई वार्डों में अगले साल ज्यादा बडे़ प्रोजेक्ट आएंगे

वीर सावरकर नगर में 70.5 करोड़ रुपएः इनमें हीरापुर में फ्लाईओवर, जरवाय में ओवरपास समेत विकास कार्य.

नेताजी बाजारी वार्ड में पौने 4 करोड़ रुपएः इनमें गुढ़ियारी चौक से रामनगर तक डामरीकरण, सड़कें और भवन.

वीर शिवाजी वार्ड में 1 करोड़ 39 लाख रुपएः इनमें आंगनबाड़ी, मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण, सामुदायिक भवन, सड़कें.

ठक्कर बापा वार्ड में 1 करोड़ 55 लाख रुपएः इनमें बोर, का़र्यालय भवन, स्कूल की सड़क, जिन तथा आंगनबड़ी.

तिलक वार्ड में 1 करोड़ 22 लाख रुपएः इनमें स्मार्ट शौचालय, डामर तथा कंक्रीट सड़कें और ड्रेन की कवरिंग.

एपीजे कलाम वार्ड में 63 लाख रुपएः इनमें आदर्श आंगनबाड़ी, पाइन लाइने्ं, सड़कें और कार्यालय भवन निर्माण.

परमहंस वार्ड में 75 लाख रुपएः इनमें सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी, स्कूल जीर्णोद्धार और गार्डन अपग्रेडेशन.

भगत सिंह वार्ड में 1 करोड़ 30 लाख रुपएः दो उद्यानों का निर्माण, रंगमंच, ओपन जिम तथा सड़कें और नालियां.

ईश्वरीचरण वार्ड में 1 करोड़ 24 लाख रुपएः इनमें सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी, स्कूल, रोड और सौंदर्याकरण.

बख्शी वार्ड में 1 करोड़ 10 लाख रुपएः इनमें सामुदायिक भवन, कार्यालय भवन, स्कूल भवन और आंगनबाड़ी.

सरदार पटेल वार्ड में पौने 4 करोड़ रुपएः मिडिल स्कूल अपग्रेडेशन, तालाब समेत कई शेड, सड़कें, कार्यालय.

संत रामदास वार्ड में 1 करोड़ 21 लाख रुपएः सामुदायिक भवन, आंगनबड़ी, कई जगह शेड, चौक सौंदर्यीकरण.

भामाशाह वार्ड में 27 करोड़ 32 लाख रुपएः शुक्रवारी बाजार से प्लेटफार्म 8 तक 26 करोड़ से फोरलेन रोड, अन्य.

तात्यापारा वार्ड में 50 लाख रुपएः इनमें प्राइमरी स्कूल मरम्मत, मंच निर्माण, ड्रेन कवर, सीसी रोड, आरसीसी कवर.

चूड़ामणि वार्ड में 1 करोड़ 91 लाख रुपएः इनमें सामुदायिक भवन, ओपन जिम, रामकुंड स्कूल में टायलेट, सड़कें.

आत्मानंद वार्ड में 6 करोड़ 78 लाख रुपएः इनमें आदर्श आंगनबाड़ी, स्कूल में शेड, स्कूल मरम्मत, सड़कें-नालियां.

प्यारेलाल वार्ड में 90 लाख रुपएः डंगनिया स्कूल में रोड व स्टैंड, सामुदायिक भवन, कार्यालय, तालाब सौंदर्यीकरण.

डीडीनगर वार्ड में 3 करोड़ 79 लाख रुपएः विद्यापति गार्डन, रोहिणीपुरम तालाब, केवी में वालीबाल कोर्ट, सड़कें.

सप्रे वार्ड में 5 करोड़ 4 लाख रुपएः महादेवघाट में शौचालय, रायपुरा में दो रंगमंच, सामुदायिक भवन, कई सड़कें.

रविदास वार्ड में 4 करोड़ 31 लाख रुपएः सरोना में पौने 3 करोड़ से सड़कें, 4 स्कूलों का अपग्रेडेशन, रंगमंच, जिम.