Special Story

रायपुर समेत 14 जिलों में खुलेंगे नए थाने, पुलिस विभाग से मिली मंजूरी

रायपुर समेत 14 जिलों में खुलेंगे नए थाने, पुलिस विभाग से मिली मंजूरी

ShivDec 27, 20241 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में नए थाने खोले जाएंगे. इसके…

December 28, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

रायपुर के सीनियर साइकिलिस्ट सुरेश दुआ ने 93 घंटों में किया साइकिल से 1200 किमी का सफर

रायपुर।  राजधानी रायपुर के सीनियर साइकिलिस्ट सुरेश दुआ ने दिल्ली रैडोन्नेयर द्वारा आयोजित CKB 2024 (क्लाइंब का बाप) 1200 किलोमीटर की साइकिलिंग इवेंट को 93 घंटे में पूरा कर लिया है. यह इवेंट 6 दिसंबर 2024 को दिल्ली से शुरू हुआ, जो पानीपत, अम्बाला, धर्मशाला, और मैक्लोडगंज होते हुए पालमपुर (हिमाचल प्रदेश) तक पहुंची, फिर उसी रूट से वापस दिल्ली में समाप्त हुई. इसमें देशभर के 33 और विदेश से एक साइकिलिस्ट ने भाग लिया था, जबकि14 साइकिलिस्ट ही इसे पूरा कर पाए.

बता दें, 1200 किलोमीटर के इस साइकिलिंग इवेंट में करीब 8 हजार मीटर एलिवेशन (ऊंचाई) थी. वहीं दिसंबर के चलते इस रूट में ठंढ भी काफी ज्यादा थी. 

सुरेश दुआ ने बताया की इस इवेंट में ठंड (करीब शून्य से 6 डिग्री तापमान) के साथ शीत लहर और पहाड़ियां भी थी. जिससे उन्हें साईकिल चलाने में अनेक दिक्कतो का सामना भी करना पड़ा, पर उन्होंने हार नहीं मानी और अपना चैलेंज पूरा किया. इस इवेंट की लिए सुरेश दुआ ने रायपुर शहर से 100 किलोमीटर दूर साल्हेवारा की घाटी में साईकिल चलाने का अभ्यास भी किया था, इसलिए वे हिमाचल प्रदेश के सर्द वातावरण में और पहाड़ों मैं साइकिलिंग कर पाए.

इसके पहले सुरेश दुआ 6 बार सुपर रैडोन्नेयर (200 KM, 300 KM, 400 KM, 600 KM) और एक बार 1000 किलोमीटर (65 घंटे) का इवेंट भी पूरा कर चुके हैं.

सुरेश दुआ पिछले 6 वर्षों से रोजाना साइकिलिंग करते हैं, अब तक लगभग 68000 किलोमीटर साइक्लिंग कर चुके हैं. रायपुर शहर के सभी साईकिल ग्रुप के राइडरों ने सुरेश दुआ के इस शानदार कार्य के लिए केक काट कर उन्हें बधाई दी उनकी कामियाबी को सेलिब्रेट किया.