Special Story

कबाड़ियों के खिलाफ पुलिस ने छेड़ा बड़ा अभियान, 8.57 लाख का कबाड़ जब्त

कबाड़ियों के खिलाफ पुलिस ने छेड़ा बड़ा अभियान, 8.57 लाख का कबाड़ जब्त

ShivJan 19, 20251 min read

बिलासपुर।  छत्तीसगढ के बिलासपुर जिले में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह…

कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान, कहा- जनता के हित में और नगर के विकास पर होगा घोषणा पत्र…

कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का बड़ा बयान, कहा- जनता के हित में और नगर के विकास पर होगा घोषणा पत्र…

ShivJan 19, 20251 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने नगरीय निकाय चुनाव में…

विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक खत्म, पढ़िये कैबिनेट के सभी बड़े फैसले

विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक खत्म, पढ़िये कैबिनेट के सभी बड़े फैसले

ShivJan 19, 20254 min read

रायपुर। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय चुनाव से पहले साय कैबिनेट…

अवैध कच्ची महुआ शराब पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, अवैध भट्ठी पर धावा बोल सामग्रियों को लगाई आग…

अवैध कच्ची महुआ शराब पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, अवैध भट्ठी पर धावा बोल सामग्रियों को लगाई आग…

ShivJan 19, 20251 min read

कोरबा। जिले के आदर्श ग्राम पंचायत तिलकेजा के कलमीभाठा मोहल्ला में…

January 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को बताया निष्क्रिय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया पलटवार, कहा-

रायपुर। रायपुर-दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है। सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को टिकट दिया है। चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, दोनों पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इस बीच आज रायपुर दक्षिण विधानसभा के पूर्व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी पर कांग्रेस के लगाए आरोपों का जवाब दिया।

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव को लेकर एक प्रेसवार्ता में बीजेपी के पूर्व सांसद सुनील सोनी का समर्थन करते हुए कहा कि सुनील सोनी ने रायपुर शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने उन पर कांग्रेस द्वारा निष्क्रियता के आरोपों को गलत बताया और कहा कि सुनील सोनी ने 100 प्रतिशत सांसद निधि का उपयोग किया है।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सुनील सोनी रायपुर के विकास पुरुष हैं और उनके कार्यकाल में शहर का स्वरूप बदला है। उन्होंने रायपुर में सिटी बस सेवा की शुरुआत, 1000 करोड़ के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, और अमृत मिशन योजना के तहत बड़े पैमाने पर किए गए कामों का जिक्र किया। साथ ही, उन्होंने बताया कि सुनील सोनी ने विभिन्न पदों पर जनता की सेवा की है और उनकी उपलब्धियों के आधार पर रायपुर दक्षिण की जनता उन्हें भली-भांति जानती है। सांसद अग्रवाल ने यह भी कहा कि रायपुर दक्षिण में सुनील सोनी के नेतृत्व में विकास कार्यों को और आगे बढ़ाया जा सकता है और उनके काम की तुलना में कांग्रेस के प्रत्याशी को कोई पहचान नहीं है।

PCC चीफ दीपक बैज ने सुनील सोनी पर निष्क्रियता का आरोप लगाया था

गौरतलब है कि पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आकाश शर्मा को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद कहा था कि आकाश युवा प्रत्याशी हैं, मजबूत चेहरा हैं, और युवाओं के बीच अच्छी पकड़ रखते हैं। उन्होंने दक्षिण विधानसभा में लगातार युवाओं के बीच काम किया है। एनएसयूआई अध्यक्ष और युवा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनका अनुभव पार्टी को फायदा पहुंचाएगा। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को लेकर उन्होंने कहा था कि भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को तय करना है कि बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में लड़ रहे हैं या भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ रही है। क्षेत्र की जनता जानती है कि सुनील सोनी सबसे निष्क्रिय प्रत्याशी हैं। महापौर और सांसद रहते हुए उन्होंने विधानसभा के लिए कुछ नहीं किया है। जनता के लिए कुछ नहीं किया है। पूरी तरह से निष्क्रिय प्रत्याशी रहे हैं। इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा। कांग्रेस मजबूती के साथ तैयारी कर रही है और इस समय जनता बदलाव चाहती है, जिसका लाभ कांग्रेस को जरूर मिलेगा।

बीजेपी ने जो वादे किए हैं वे सभी पूरे किए जाएंगे – सांसद बृजमोहन अग्रवाल

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर दुर्ग सांसद विजय बघेल और बीएड डीएड के अभ्यर्थियों की बातचीत के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वादे जनता से किए जाते हैं और उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाता है, लेकिन इसमें समय लगता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जो वादे किए हैं, वे सभी पूरे किए जाएंगे। उनका बयान यह संकेत देता है कि पार्टी वादों को लेकर प्रतिबद्ध है, लेकिन उनकी पूर्णता के लिए धैर्य आवश्यक है।