Special Story

सिटी 2.0 के लिए बिलासपुर को मिलेगा 100 करोड़ : एग्रीमेंट पर हुआ हस्ताक्षर

सिटी 2.0 के लिए बिलासपुर को मिलेगा 100 करोड़ : एग्रीमेंट पर हुआ हस्ताक्षर

ShivMar 3, 20253 min read

बिलासपुर।  जयपुर में सोमवार को एशिया और प्रशांत क्षेत्र के…

मध्यप्रदेश और जम्मू कश्मीर राज्य निर्वाचन आयोग के बीच हुआ एमओयू

मध्यप्रदेश और जम्मू कश्मीर राज्य निर्वाचन आयोग के बीच हुआ एमओयू

ShivMar 3, 20253 min read

भोपाल।   राज्य निर्वाचन आयुक्तों की 31वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के तीसरे…

March 3, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, आबकारी मामले में 2360 और NDPS में 127 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर- रायपुर पुलिस नशे की रोकथाम और जागरूकता के लिए निजात अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने फरवरी माह से अब तक ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आबकारी  मामलों में 2360 और एनडीपीएस से जुड़े मामलों के तहत 127 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 314 व्यक्ति ऐसे है जिन्हें गैर जमानती मामलों में पुलिस जेल भेज दिया है.

बता दें कि फरवरी महीने से डीजीपी अशोक जुनेजा के निर्देशन में आईजी रायपुर अमरेश मिश्रा और एसएसपी रायपुर संतोष सिंह के मार्गदर्शन में अवैध नशा के खिलाफ राजधानी में निजात अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अब तक 2339 प्रकरण में 5,437 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है. 2360 व्यक्ति गिरफ्तार (जिसमे से 187 गैर जमानती मामले में जेल भेजे गए) किए गए है। इनमें बड़ी संख्या में गिरफ्तार व्यक्ति सार्वजनिक जगहों पर शराब सेवन करने वाले हैं.

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अपनी कार्रवाई के दौरान एनडीपीएस के 74 प्रकरणों में 127 व्यक्ति गिरफ्तार किया था. इनमें से 75 को जेल भेजा गया है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 612 किलो गांजा, 4.3 ग्राम एमएएमडी, 20 ग्राम हीरोइन, 161 ग्राम अफीम, 5,090 नशीली टैबलेट, 50 नग नशीला सीरप जब्त किया है. वहीं तंबाकू विरोधी कोटपा एक्ट के तहत 787 और नशे का सेवन कर वाहन चला कर सबकी जान जोखिम में डालने वाले 819 व्यक्तियों पर मोटर विहिकल अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई है. इन सभी पर 10-10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है. बता दें कि बीते साल साल भर में कोटपा के तहत सिर्फ 30 और ड्रंक एंड ड्राइव मामले में 610 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी.