Special Story

मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर मुलेर में शुरू हुआ अमल

मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर मुलेर में शुरू हुआ अमल

ShivMay 18, 20251 min read

रायपुर।     मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा सुशासन तिहार 2025 के…

May 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

रायपुर पुलिस का बड़ा एक्शन, 1 करोड़ 20 लाख की शराब पर चला बुलडोजर

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. रायुपर जिले के विभिन्न थानों में अलग-अलग मामलों में जब्त 1 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध शराब को बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया. माना थाना परिसर में पुलिस ने बोतलों को मैदान में बिछाकर नष्ट किया. कार्रवाई के दौरान 3 थानों के निरीक्षक और कई अधिकारी मौजूद रहे.

इस कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी देवेन्द्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर, उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर रामकृष्ण मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक अमन रमन झा और 3 थानों के निरीक्षक मौजूद रहे. यहां सबसे पहले अवैध शराब को मैदान में जमाया गया, फिर बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया. जिससे पानी की तरह शराब की बाढ़ बहने लगी और मिट्टी में मिल गई.

कई वर्षो से रायपुर जिले के 32 थानों में जब्त शराब रखी हुई थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन में 3,585 आबकारी अधिनियम के प्रकरणों में 12,582 लीटर देशी शराब, 5,583 लीटर विदेशी शराब, 88 लीटर महुआ शराब, 427 लीटर बियर, कुल 18804 लीटर कीमती लगभग 1 करोड़ 20 लाख रूपये के शराब को नष्ट किया गया.