रायपुर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, दो महिलाएं भी शामिल… ये थी हत्या की वजह

रायपुर। तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र के ग्राम बेमता में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं, को गिरफ्तार किया है. मृतक लक्ष्मण उर्फ राजू भट्ट की पत्नी रौशनी शर्मा इस हत्या की मुख्य योजनाकर्ता निकली. हत्या का कारण मृतक का शराब पीकर परिवार में बार-बार झगड़ा करना बताया गया.
रौशनी शर्मा ने अपने पुत्र ऋषि शर्मा के जरिए मध्यप्रदेश के कटनी निवासी उमाशंकर शर्मा और मुकेश शर्मा को बुलाया. इन दोनों ने मृतक को बेमता ले जाकर शराब पिलाई और मौका पाकर उमाशंकर ने चाकू से गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी, फिर चेहरे पर पत्थर मारा. हत्या के बाद दोनों मध्यप्रदेश फरार हो गए थे.
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर तिल्दा नेवरा पुलिस और ए.सी.सी.यू. की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की. मृतक की पत्नी और पुत्र के बयानों में विरोधाभास मिलने पर उनसे सख्ती से पूछताछ की गई. अंततः रौशनी, उसकी मां कुसुम शर्मा और पुत्र ऋषि ने उमाशंकर और मुकेश के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाना स्वीकार किया.
पुलिस ने फरार उमाशंकर और मुकेश को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल चाकू, पत्थर और एक दोपहिया वाहन जब्त किया गया. प्रकरण में थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 175/25, धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया.
पूछताछ में महिला अरोपी मृतक की पत्नी रौशनी शर्मा ने बताया कि मृतक लक्ष्मण उर्फ राजू भट्ट शराब पीने का आदी था प्रतिदिन शराब पीकर उसके तथा उसेक पुत्र के साथ लड़ाई झगड़ा करता था जिससे वह अत्यधिक परेशान रहती थी. जिस पर उसके द्वारा अपनी माता महिला आरोपी कुसुम शर्मा को इस संबंध में बताया गया जिस पर दोनो के द्वारा अपने पुत्र के माध्यम से महिला आरोपी रौशनी शर्मा के साथ मध्यप्रदेश कटनी निवासी उमाशंकर शर्मा एवं मुकेश शर्मा को बुलाया गया एवं उनके साथ मिलकर मृतक की हत्या करने की योजना बनाई एवं दिनांक घटना को योजाना के अनुसार उमांशकर शर्मा एवं मुकेश शर्मा द्वारा मृतक लक्ष्मण उर्फ राजू भट्ट को ग्राम बेमता ले गये वहां सभी शराब पिये एवं मौका पाकर उमाशंकर शर्मा द्वारा मृतक लक्ष्मण उर्फ राजू भट्ट के गले में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दिये तथा उसके चेहरे पर पत्थर पटक दिये थे.
गिरफ्तार आरोपी:
- उमाशंकर शर्मा (31 वर्ष), कटनी, मध्यप्रदेश.
- मुकेश शर्मा (31 वर्ष), सिवनी, मध्यप्रदेश.
- ऋषि शर्मा (20 वर्ष), ढिंढोरी, मध्यप्रदेश.
- रौशनी शर्मा (36 वर्ष), तिल्दा नेवरा.
- कुसुम शर्मा (60 वर्ष), ढिंढोरी, मध्यप्रदेश.