Special Story

मुख्यमंत्री श्री साय ने पद्म विभूषण सुन्दर लाल पटवा की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

मुख्यमंत्री श्री साय ने पद्म विभूषण सुन्दर लाल पटवा की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

ShivDec 28, 20242 min read

रायपुर।   बिलासपुर हाईकोर्ट ने सिविल जज परीक्षा 2023 के परिणामों…

रायपुर समेत 14 जिलों में खुलेंगे नए थाने, पुलिस विभाग से मिली मंजूरी

रायपुर समेत 14 जिलों में खुलेंगे नए थाने, पुलिस विभाग से मिली मंजूरी

ShivDec 27, 20241 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 14 जिलों में नए थाने खोले जाएंगे. इसके…

December 28, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर रायपुर पुलिस सख्त : एसएसपी ने होटल, रेस्टोरेंट और कैफे संचालकों की बैठक बुलाई

रायपुर। क्रिसमस और नव वर्ष आयोजनों के मद्देनजर रायपुर के एसएसपी लाल उम्मेद सिंह ने होटल, बार, रेस्टोरेंट और कैफे संचालकों की बैठक ली. इस बैठक में एसएसपी ने आयोजनों के दौरान सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं।

एसएसपी ने होटल और बार संचालकों से कहा कि नव वर्ष आयोजनों के दौरान सभी नियमों और शर्तों का पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि सभी कार्यक्रमों के लिए आवश्यक अनुमति प्राप्त की जाए और आयोजनों में शामिल होने वाले व्यक्तियों, सेलेब्रिटी और कार्यक्रम के प्रकार की जानकारी अनिवार्य रूप से प्रशासन को दी जाए.

इसके अलावा, एसएसपी ने कहा कि क्रिसमस और नव वर्ष के आयोजनों में डी.जे. पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और रात 10:00 बजे के बाद खुले में किसी भी प्रकार का साउंड सिस्टम बजाने की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि होटल, रेस्टोरेंट, कैफे और बार के बाहर वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि मुख्य मार्ग और सर्विस रोड में वाहनों की पार्किंग ना किया जाए जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो.

एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि 31 दिसंबर की रात सभी कार्यक्रम रात 12:30 बजे से 1:00 बजे के बीच समाप्त हो जाएंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी स्थान पर शराब का सेवन खुलेआम किया गया तो संबंधित संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, कार्यक्रम के दौरान हुडदंग और नशीली पदार्थों जैसे हुक्का, गांजा और अन्य ड्रग्स का सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और ऐसे संस्थानों का लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा. जो भी होटल में रूके हैं उनका प्रापर आईडी प्रुफ जरूर रखे. जिसे जब भी मांगा जाए पुलिस को शेयर करें.

एसएसपी उम्मेद सिंह ने निर्देश दिए कि सभी आयोजक सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करें और कार्यक्रमों के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था और हुडदंग की स्थिति उत्पन्न न हो. रायपुर पुलिस 31 दिसंबर को वीआईपी रोड सहित अन्य मुख्य मार्गों पर चेकिंग प्वाइंट्स लगाएगी और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी.