रायपुर नगर निगम MIC की हुई बैठक, ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त करने केंद्र से 200 करोड़ रुपए की मांग…
रायपुर- राजधानी में आज महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में MIC की बैठक हुई. इस बैठक में 10 एजेण्डों पर चर्चा कर एमआईसी ने संबंधित अधिकारियों निर्देश दिये. बैठक में निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, एमआईसी सदस्य, अपर आयुक्त और निगम सचिव विनोद पाण्डेय सहित विभागों के प्रभारी अधिकारी उपस्थिति रहे.
MIC की बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
एमआईसी की बैठक में आज रायपुर के शारदा चौक और फूलचौक होते हुए तात्यापारा चौक तक दोनों तरफ सड़क चौड़ीकरण को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही सड़क चौड़ीकरण के लिए पैसों के निर्धारण के लिए कमिटी का गठन किया गया, जिसमें MIC के 3 सदस्य, 1 रिटायर्ड अफसर और स्थानीय पार्षद शामिल होंगे.
वहीं एमआईसी की बैठक में इस साल फिर से ड्रेनेज सिस्टम को मज़बूत करने और जलभराव से बचाव के लिए 200 करोड़ की मांग के लिए पत्र भेजा जाएगा. बता दें, पिछले साल 2023 में कांग्रेस सरकार के दौरान भी बारिश की वजह से जलभराव की समस्या के निपटारे के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर ड्रेनेज सिस्टम्स बनवाए गए थे.
इसके अलावा टाटीबंध चौक से तेलीबांधा चौक तक स्ट्रीट लाइट व्यवस्था करने निविदा बुलाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई. इसके लिए पौने तीन करोड़ रुपए की मांग रखी गई है. इसके अलावा जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय रखकर स्वच्छ सर्वेक्षण का कार्य करने और पौधरोपण अभियान में लगाये गये पौधों को सुरक्षित रखने उन्हें ट्री गार्ड सुरक्षा देने के निर्देश दिये गए है.
एमआईसी ने बैठक में निराश्रित पेंषन योजना के जोन 5,9, 10 से संबंधित 25 पात्र प्रकरणों और राष्ट्रीय परिवार सहायता पेंषन योजना में जोन 5, 9, 10 से संबंधित 8 पात्र प्रकरणों को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी है.
इन सड़कों और गार्डन्स के नाम बदलने रखे गये प्रस्ताव
- आक्सीजोन गार्डन का नामकरण पूर्व मंत्री एवं पूर्व महापौर स्व. तरूण चटर्जी के नाम करने का प्रस्ताव रखा गया.
- शमशानघाट काली मंदिर से मेडीसाइन अस्पताल तक मार्ग का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. पी जगन्नाथ राव नायडू के नाम पर करने का प्रस्ताव दिया गया है.