Special Story

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरी डिटेल…

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरी डिटेल…

ShivMay 19, 20252 min read

रायपुर।   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) 2025…

आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित सामग्री की होगी गुणवत्ता जांच, 15 दिन में मांगी गई रिपोर्ट

आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित सामग्री की होगी गुणवत्ता जांच, 15 दिन में मांगी गई रिपोर्ट

ShivMay 19, 20252 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशभर के आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित…

सेंट्रल जेल में बंद युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

सेंट्रल जेल में बंद युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

ShivMay 19, 20251 min read

बिलासपुर। सेंट्रल जेल में बंद 22 वर्षीय युवक कन्हैया सोनी…

खेत में लगी प्याज की फसल बचाने गए दंपति पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर हुई मौत

खेत में लगी प्याज की फसल बचाने गए दंपति पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर हुई मौत

ShivMay 19, 20251 min read

कवर्धा।  छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रविवार को तेज आंधी,…

हृदय स्थल जयस्तंभ चौक की LED हुई चकनाचूर, रिफ्लेक्शन से दुर्घटना की आशंका

हृदय स्थल जयस्तंभ चौक की LED हुई चकनाचूर, रिफ्लेक्शन से दुर्घटना की आशंका

ShivMay 19, 20251 min read

रायपुर।  राजधानी रायपुर का ह्रदयस्थल कहे जाने वाला जयस्तंभ चौक…

May 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने पेश किया 1901 करोड़ का बजट

रायपुर। रायपुर मेयर एजाज ढेबर बुधवार को नगर निगम सदन में 1901 करोड़ 31 लाख 93 हजार का बजट पेश किया। यह बजट 57 लाख 71 हजार का फायदे का है। बजट में खासकर युवाओं और महिलाओं पर फोकस है। बजट में 10.15 करोड़ रुपए की लागत से ‘वर्ल्ड स्किल सेंटर’ खोलने की घोषणा की गई है। इसमें युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

इसके अलावा शहर के विकास, प्रदूषण कम करने के इंतजाम और कला-संस्कृति के विकास के लिए घोषणा हो रही है। इससे पहले महापौर एजाज ढेबर बजट का ब्रीफकेस लेकर आकाशवाणी स्थित काली मंदिर पहुंचे और माथ टेककर आशीर्वाद लिया। सामान्य सभा में मेयर इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश कर रहे हैं।

241 करोड़ 74 लाख राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित

मेयर एजाज ढेबर ने बताया कि इस बार रायपुर नगर निगम में राजस्व वसूली का अनुमानित लक्ष्य 241 करोड़ 74 लाख 30 हजार रुपए निर्धारित किया गया है।

स्मृति उद्यान बनेगा सिटी पिकनिक पॉइंट

मेयर एजाज ढेबर ने कहा कि, शहर के अंदर पिकनिक स्पॉट की जरूरत महसूस हो रही है, इसलिए 5 करोड़ की लागत से सिटी पिकनिक पॉइंट का निर्माण किया जाएगा। जहां बोटिंग, प्ले जोन, कुकिंग जोन, रिलैक्स जोन आदि तैयार किए जाएंगे। इंदिरा स्मृति उद्यान सिटी पिकनिक पॉइंट के रूप में विकसित करने की योजना है।

शहर में 8 करोड़ की लागत से बनेगा मिनी टाइम स्क्वायर

रायपुर शहर के तेलीबांधा / एनआईटी / सिटी कोतवाली से जय स्तंभ चौक के मध्य 8 करोड़ रु की लागत से मिनी टाइम स्क्वायर का निर्माण होगा।

100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा

  • रायपुर शहर में मच्छर उन्मूलन के लिए 3 करोड़ का प्रावधान।
  • शहर की सभी सब्जी मंडियों में ऑर्गेनिक कम्पोस्ट पीट का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
  • रायपुर शहर के लिए इस वित्तीय वर्ष में 100 नग इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रारंभ कराया जाना है।
  • उद्यानों के रख-रखाव के लिए सुरक्षा कर्मियों की नियुक्ति होगी।
  • सभी बड़े तालाबों का जैविक उपचार किया जाएगा। तालाबों के किनारे 10 करोड़ की लागत से हाई स्ट्रीट डेवलपमेंट कार्य किए जाएंगे।

मेट्रो लाइट ट्रेन के लिए 500 करोड़ का प्रस्ताव

शहर में सार्वजनिक आवागमन को गति देने के लिए मेट्रो लाईट ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए करीब 500 करोड़ की इस परियोजना को पीपीपी मोड से पूरा किये जाने का प्रस्ताव तैयार होगा। आमतौर पर निर्माण उपरांत परियोजना के संधारण व्यापक स्तर पर किये जाने के सुझाव मिलते रहे हैं। इसे ध्यान में रखकर हाई लेवल मॉनिटरिंग कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया है। यह कमेटी पूर्ण कार्यों के संधारण व संचालन कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की समीक्षा करेगी। इस कमेटी में महापौर, आयुक्त सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा।

सरोना टिचिंग ग्राउंड के पास सिटी फॉरेस्ट बनेगी

  • नगर निगम के प्रत्येक जोन में 02 चलित शौचालयो की व्यवस्था की जा रही है। खुले में शौच की प्रवृत्ति को समाप्त किया जा रहा है।
  • सरोना के टिंचिग ग्राउंड के समीप सिटी फॉरेस्ट का निर्माण किया जाएगा, जिससे की वहां पर हो रहे वायु प्रदुषण को नियंत्रित किया जा सकेगा।
  • सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हर वार्ड में 50 के ऊपर सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए शासन को प्रस्ताव भेजेंगे।
  • रायपुर शहर के क्षतिग्रस्त शौचालयो का उन्नयन कार्य किया जाएगा। साथ ही पे एंड यूज की सुविधा अनुसार आगामी समय के लिए प्राप्त राशि से संधारण कार्य कराए जाएंगे।

कुत्तों को पकड़ने के लिए प्रत्येक जोन में डॉग कैचर

कुत्तों की बढ़ती आबादी व नागरिकों को होने वाली हानियों को देखते रखते हुए प्रत्येक जोन में डॉग कैचर उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान किया जा रहा है।

आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं से नागरिकों को बचाने के लिए नगर निगम रायपुर निरंतर प्रयास करता है। इस वित्तीय वर्ष में सभी जोन में आवारा पशुओं की धर-पकड़ के लिए पृथक से मानव बल कराए जाने का प्रावधान किया गया है।

राजस्व बढ़ोतरी के प्रयास होंगे

नगर निगम क्षेत्र के सभी 10 जोनों में राजस्व बढ़ोतरी के प्रयास किए जा रहे हैं। यह निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक जोन से प्राप्त कुल राजस्व का 25 प्रतिशत उसी जोन के विकास के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

• सडक विद्युत रोशनी व्यवस्था को सृदृढ करने के लिए इस वित्तीय वर्ष में 50 लाख के प्रस्ताव तैयार कर राज्य शासन को भेजा जाएगा।

• शहरी तालाबों, उद्यानों, सार्वजनिक स्थानों के उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण का प्रावधान इस वित्तीय वर्ष में किया गया है।

रायपुर में खुलेगी खेल अकादमी, मेलों के लिए विकसित होंगे मैदान

रायपुर में इस वर्ष खेल अकादमी का निर्माण किया जाएगा। इस अकादमी में अंचल के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्राप्त होगा और इनडोर वेट लिफ्टिंग खेलों के खिलाड़ियों को उपयुक्त अवसर प्राप्त होगा।

रायपुर शहर के प्रगति मैदान का उन्नयन किया जायेगा और स्वदेशी मेला व अन्य गतिविधियों के आयोजन के लिए उसे विकसित करेंगे।

बच्चों के लिए खुलेगा अप्पू घर

रायपुर शहर में 10 करोड़ रुपए की लागत से उद्यानों के मरम्मत संधारण इत्यादि का कार्य किया जाएगा।

बच्चों के आमोद-प्रमोद के लिए उचित स्थल प्रदान करने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने नगर निगम रायपुर द्वारा प्रस्तावित अप्पू घर के निर्माण एवं संचालन इस वर्ष से शुरू किये जाने का निर्णय लिया गया है।

मल्टी एक्टिविटी सेंटर, थीम गार्डन बनेंगे

रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 8 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न उद्यानों का निर्माण व पुनर्विकास किया जाएगा एवं इन्हें थीम गार्डन के तौर पर विकसित किया जाएगा।

रायपुर में 10 करोड़ रुपए की लागत से मल्टी एक्टिविटी सेंटर सह कन्वेंशन सेंटर तैयार किए जाएंगे।

शहर में बनेगी स्मार्ट स्ट्रीट

शहर के समीप से गुजरने वाले एक्सप्रेस वे के नीचे 1 करोड़ की लागत से मल्टी-प्ले तैयार किए जाएंगे।

शहर के भीतर 8 करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट स्ट्रीट तैयार की जाएगी, जिसमें विशिष्ट रंगों की एकरूपता, भूमिगत केबल, चौड़ी सड़कें, ढंकी नालियों की व्यवस्था के साथ वेंडिंग प्वाइंट विकसित किए जाएंगे।

15 करोड़ की लागत से GE रोड का होगा विकास

रायपुर की लाइफ लाइन माने जाने वाले जीई रोड को 15 करोड़ रुपए की लागत से आकर्षक स्वरूप देकर भव्यता प्रदान की जाएगी।

शहर के प्रवेश द्वार पर 7 करोड़ रुपए की लागत से प्रदूषण नियंत्रण के लिए बफर क्लीन कॉरिडोर तैयार किया जाएगा।