Special Story

जनसेवा का प्रभावी माध्यम है सिविल सेवा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

जनसेवा का प्रभावी माध्यम है सिविल सेवा : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivApr 21, 20255 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सिविल…

April 21, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

रायपुर सेंट्रल जेल गोलीकांड: महापौर एजाज़ ढेबर ने BJP नेताओं के खिलाफ कोतवाली में की शिकायत, छवि धूमिल करने का लगाया आरोप

रायपुर। सेंट्रल जेल गोलीकांड को लेकर रायपुर में सियासत तेज हो गई है। महापौर एजाज़ ढेबर ने बीजेपी नेताओं पर अपराधी के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने का आरोप लगाया है। इसे लेकर महापौर ढेबर ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

महापौर ने बीजेपी प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव और नेता गौरीशंकर श्रीवास पर कांग्रेस पदाधिकारियों के अपमान का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं ने उनकी छवि धूमिल करने और उन्हें टारगेट करने के लिए यह कदम उठाया है। महापौर ढेबर ने इसे अल्पसंख्यक होने के कारण निशाना बनाए जाने की बात भी कही है।

गौरतलब है कि बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर महापौर ढेबर की एक तस्वीर वायरल की थी, जिसमें अपराधी के साथ उन्हें दिखाया गया था। इसके साथ ही बीजेपी नेताओं ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल, दक्षिण प्रत्याशी सुनील सोनी, और बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष की तस्वीरें भी साझा की हैं। महापौर ढेबर ने इसे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की साजिश बताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है।