Special Story

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर गौरव दिवस पर किया प्रतिभाओं का सम्मान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर गौरव दिवस पर किया प्रतिभाओं का सम्मान

ShivDec 25, 20244 min read

ग्वालियर।    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि…

विष्णु के सुशासन से छत्तीसगढ़ का हो रहा समावेशी विकास: लक्ष्मी राजवाड़े

विष्णु के सुशासन से छत्तीसगढ़ का हो रहा समावेशी विकास: लक्ष्मी राजवाड़े

ShivDec 25, 20242 min read

रायपुर।    महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री…

December 26, 2024

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर खत्म, हिमालय से ठंडी हवाओं का हुआ आगमन, अब बढ़ेगी ठंड

रायपुर।    छत्तीसगढ़ में आज से मौसम का रुख बदल गया है. राजधानी रायपुर समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में हाल के दिनों से जारी नमी अब धीरे-धीरे कम होने लगी है. हिमालय की तराई से उत्तरी हवाओं का आगमन हुआ है जिसका असर देखने का मिल रहा है. रात के तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटे में, यानी सोमवार तक, राजधानी में मौसम साफ हो जाएगा और इसके साथ ही रात का तापमान घटने के साथ ठंड बढ़ेगी.

रविवार को ऐसा रहा प्रदेश का मौसम

रविवार को राजधानी रायपुर में सुबह आसमान में बादल छाए रहे, जिसके कारण वातावरण में ठंडक बनी रही. इस दौरान हवा में नमी का स्तर 76 प्रतिशत तक पहुंच गया था. दिन चढ़ने के साथ नमी में कमी आई और दोपहर 2:30 बजे के आसपास अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री ज्यादा था. दोपहर बाद मौसम साफ होने के कारण रात में वातावरण शुष्क हो गया, जिससे हल्की ठंड का अहसास हुआ.

प्रदेश के जिलों में ऐसा रहा तापमान:

ठंड बढ़ने के आसार

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, सोमवार और मंगलवार से राजधानी में मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा. रात के तापमान में क्रमिक रूप से 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. इस गिरावट के बाद, राजधानी में ठंड बढ़ेगी और शीतलहर का प्रभाव महसूस हो सकता है. राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान रात का तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक था. सोमवार को दिन का तापमान 30 डिग्री और रात का तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

किसानों के लिए चिंता का विषय

राज्य के बस्तर और सूरजपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हो रही बारिश से किसानों की चिंता बढ़ गई है. धान खरीदी केंद्रों में खुले में रखे धान को बारिश के कारण भीगने का डर सता रहा है, जिससे उसकी गुणवत्ता खराब होने का खतरा बढ़ गया है. किसानों ने सरकार से शीघ्र उठाव की मांग की है, ताकि उनके फसल का नुकसान न हो और वे समय पर अपने धान को बेच सकें.