Special Story

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन किया

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन किया

ShivJan 23, 20251 min read

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मां भारती के वीर सपूत,…

भूपेश बघेल ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, पूछे ये चार सवाल,…. मुख्यमंत्री बोले, निष्पक्ष होगा चुनाव

भूपेश बघेल ने निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, पूछे ये चार सवाल,…. मुख्यमंत्री बोले, निष्पक्ष होगा चुनाव

ShivJan 23, 20253 min read

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को…

नेशनल हाइवे पर दुर्घटना मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई, हलफनामा पेश करने NHAI ने दो दिन का मांगा समय

नेशनल हाइवे पर दुर्घटना मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई, हलफनामा पेश करने NHAI ने दो दिन का मांगा समय

ShivJan 23, 20251 min read

बिलासपुर।   उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले दुर्घटनाओं…

January 24, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

रेलवे ने फिर रद्द की 13 ट्रेनें, 6 मार्च तक प्रभावित रहेगा परिचालन

रायपुर. मुंबई हावड़ा रेल लाइन पर निर्माण कार्य के चलते रेलवे ने 24 फरवरी से 6 मार्च के बीच 13 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रायपुर से गुजरने वाली इन ट्रेनों का परिचालन 12 दिनों तक प्रभावित रहेगा. सप्ताहभर के अंदर दूसरी बार ट्रेन के रद्द होने की सूचना है. इससे पहले अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनुपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के घुनघुट्टी स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी कार्य के चलते 18 फरवरी से ट्रेनों का परिचालन बाधित है. जो कि 26 फरवरी तक रहेगा. जिसके बाद अब एक बार फिर रेलवे ने 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इस तरह कुल 37 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है. वहीं कुछ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.

24 फरवरी से 6 मार्च तक रद्द होने वाली 13 गाडियां:-

08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल
08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल
08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल
08713 गोंदिया- गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल
08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल
12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस
12855 बिलासपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस
18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस
18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस
12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.

मार्ग परिवर्तित गाडियां :

15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी.

18 फरवरी से रद्द चल रही ट्रेनें

20 से 25 फरवरी तक 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर रद्द रहेगी.
20 से 25 फरवरी तक 08270 चंदिया रोड- चिरमिरी पैसेंजर
19 से 25 फरवरी तक 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
20 से 26 फरवरी तक गाड़ी 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल
19 से 25 फरवरी तक 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस
20 से 26 फरवरी तक 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस
18 से 25 फरवरी तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
19 से 26 फरवरी तक 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस
17 से 25 फरवरी तक 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस
19 से 27 फरवरी तक 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस
18 से 25 फरवरी तक 18247 बिलासपुर-रीवां एक्सप्रेस
19 से 26 फरवरी तक गाड़ी संख्या 18248 रीवां-बिलासपुर एक्सप्रेस

19 से 25 फरवरी तक 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस
20 से 26 फरवरी’ 2024 तक 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस
22 और 24 फरवरी को 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल
22 और 24 फरवरी को 05756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
21 और 23 फरवरी को 11751 रीवां-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
22 और 24 फरवरी को 11752 चिरमिरी-रीवां एक्सप्रेस
19 और 22 फरवरी 2024 को 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस
20 और 23 फरवरी को गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस 21 फरवरी को 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस
22 फरवरी को 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस
25 फरवरी को 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस
26 फरवरी को 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

मार्ग परिवर्तित गाडियां:-

18 फरवरी से 23 फरवरी तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी.

19 फरवरी से 24 फरवरी तक 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी.