Special Story

राज्य सूचना आयुक्त के दो पदों के लिए मंगाए गए आवेदन, जानिए पूरी डिटेल…

राज्य सूचना आयुक्त के दो पदों के लिए मंगाए गए आवेदन, जानिए पूरी डिटेल…

ShivMar 4, 20252 min read

रायपुर।  छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में राज्य सूचना आयुक्त के…

March 4, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

छत्तीसगढ़ के राहुल पांडे बने गुजरात खेल प्राधिकरण में हेड ऑफ स्पोर्ट्स एंड एक्सरसाइज साइंस, खेल विज्ञान और एथलीट्स के विकास को देंगे नई दिशा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है, क्योंकि यहां के जाने-माने खेल विशेषज्ञ राहुल पांडे को गुजरात खेल प्राधिकरण (SAG) द्वारा खेल और व्यायाम विज्ञान के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण भूमिका में, राहुल गुजरात में खेल विज्ञान और एथलीट विकास को नई दिशा देंगे।

बता दें कि राहुल पांडे, छत्तीसगढ़ के निवासी, खेल विज्ञान और उच्च प्रदर्शन प्रशिक्षण में अपनी विशेषज्ञता के लिए जाने जाते हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनके समर्पण को दर्शाती है बल्कि छत्तीसगढ़ की प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाला कदम है। उन्होंने पहले ही अपनी उपलब्धि का प्रदर्शन पैरालंपिक, क्रिकेट और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया एवं खेलो इंडिया के कई खिलाड़ियों के अचीवमेंट के रूप में दिया है।

गौरतलब है कि इस नई जिम्मेदारी के तहत, राहुल पांडे खेलो इंडिया योजना के उद्देश्यों का समर्थन करते हुए खेल क्षेत्र में नए और प्रभावशाली प्रयासों का नेतृत्व करेंगे। यह उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है।