राहुल गांधी ने देश के साथ छत्तीसगढ़ की मीडिया को लेकर कह दी ये बड़ी बात, CM साय ने पूछा……क्या मीडिया संस्थान सहमत हैं ?
रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मीडिया को लेकर दिये बयान के बाद एक बार फिर राजनीति गरमा गयी है। राहुल गांधी द्वारा मीडिया को ब्लैकमेलर और बिकाऊ कहे जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कड़ा ऐतराज जताते हुए देश भर के मीडिया संस्थानों से यह पूछा है कि क्या वो कांग्रेस के युवराज के इस बयान से सहमत हैं। आपको बता दे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक इंटरव्यू में भारतीय मीडिया पर सीधा आरोप लगाते हुए उसे बिकाऊ-ब्लैकमेलर बता दिया। राहुल गांधी ने कहा है कि . हिंदुस्तान का मीडिया सिस्टम अब मीडिया सिस्टम नहीं रहा। साफ शब्दों में कहें तो मीडिया पैसा कमाने के लिए राजनीतिक रूप से ब्लैकमेलिंग करने वाली व्यवस्था है।
राहुल गांधी के इस बयान पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X में लिखा……”कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय मीडिया को ब्लैकमेलर और बिकाऊ कहा है। श्री गांधी ने हालिया प्रसारित एक साक्षात्कार में कहा है कि हिंदुस्तान का मीडिया सिस्टम अब मीडिया सिस्टम नहीं रहा। साफ शब्दों में कहें तो मीडिया पैसा कमाने के लिए राजनीतिक रूप से ब्लैकमेलिंग करने वाली व्यवस्था है। मैं भारतीय मीडिया संस्थानों से यह पूछता चाहता हूं कि क्या वे राहुल जी के इस घोर आपत्तिजनक बयान से सहमत हैं ?”
इसके अलावा राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ का उदाहरण देकर प्रदेश और यहां के मीडिया को विशेष तौर पर अपमानित किया है। यह निंदनीय है। उन्होंने बिना किसी तथ्य के छत्तीसगढ़ सरकार पर मीडिया को एक हजार करोड़ रुपए देने की भी बात कही है। हम इसकी भी निंदा करते हैं। राहुल गांधी का यह बयान बेहद आपत्तिजनक और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रहार है। यह आपातकाल वाली मानसिकता है। मुख्यमंत्री साय ने राहुल गांधी के इस बयान के बाद सभी मीडिया संस्थान को इस बयान के विरुद्ध संज्ञान लेने की अपील की बात कही है।