छत्तीसगढ़ दौरे पर राहुल गांधी, BJP नेता ने पत्र लिखकर पूछा सवाल, कहा- क्या कवासी लखमा को दे दी गई है क्लीन चिट…
रायपुर। कांग्रेस के पूर्व महामंत्री और भाजपा नेता चंद्रशेखर शुक्ला के झीरम घाटी हमले पर उठाए गए सवाल पर BJP प्रवक्ता और रायपुर लोकसभा प्रभारी संदीप शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जो सवाल पूछे गए हैं, वह न्याय संगत है, राहुल गांधी को इसका जवाब देना चाहिए. झीरम घाटी में शहीद हुए लोगों के लिए उन्होंने अब ता क्या किया? दरअसल, भाजपा नेता शुक्ला ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर सवाल पूछा है कि क्या कवासी लखमा को क्लीन चिट देकर लोकसभा की टिकट दी गई है.
बता दें कि संदीप शर्मा आज मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि मूल प्रश्न ये है कि क्या कांग्रेस पार्टी एक राजनीतिक दल है. “अफजल हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है”…. “सेना महिलाओं का रेप करती है”…. “भारत तेरे टुकड़े होंगे”…ये कहने वाला व्यक्ति कांग्रेस का स्टार प्रचारक है, ये दुर्भाग्य है.
संदीप शर्मा ने कहा, ऐसा राष्ट्र और संस्कृति विरोधी कांग्रेस का स्टार प्रचारक है. कांग्रेस देश विरोधियों की पार्टी बनकर रह गई है. छत्तीसगढ़ की जनता कभी इनको स्वीकार नहीं करेगी. जनता ऐसे राष्ट्रविरोधी मानसिकता को अच्छे से समझती है और सभी चरणों के चुनाव में बीजेपी को भरपूर मत मिलेगा.
दरअसल, भाजपा नेता चंद्रशेखर शुक्ला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने सवाल किया है कि जिस कवासी लखमा को झीरम मामले का संदिग्ध माना जाता रहा है, उसे क्या क्लीन चिट देते हुए लोकसभा की टिकट दी गई है. शुक्ला ने पत्र में भूपेश बघेल के बारे में भी पूछा है कि बघेल बार-बार जेब में सबूत रखने की बात करते थे, तो फिर उसी सबूत को जेब में रखकर वह किसे बचा रहे हैं.