Special Story

May 14, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर शक्ति पर सियासत गरमायी, अरूण साव के तंज पर सुशील आनंद शुक्ला का पलटवार

रायपुर- राहुल गांधी के दौरे से पहले छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गयी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने राहुल गांधी के उस बयान पर तंज कसा है, जिसमें उन्होंने शक्ति से लड़ने की बात की थी। अरूण साव ने कहा है कि दुनिया शक्ति की आराधना कर रही है। चैत्र नवरात्रि का यह पर्व चल रहा है,पंचमी का दिन हम सब शक्ति का आराधना करें, जो शक्ति से लड़ने की बात करता है। अरूण साव ने कहा कि मुझे लगता है कि किसमे इतनी शक्ति है जो शक्ति से लड़ सके, समय उसका जवाब निश्चित रूप से देगा।

राहुल गांधी आज बस्तर में कवासी लखमा के पक्ष में वोट मांगेंगे। राहुल गांधी पर अरूण साव के किये कटाक्ष पर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि बीजेपी होती कौन है धर्म का ठेकेदार बनाने की। बीजेपी बताएगी कौन शक्ति का उपासक हैं? सारे हिंदुस्तान में नवरात्रि चल रहा है सब शक्ति की उपासना कर रहे है। बीजेपी शक्ति के नाम पे बयानबाजी कर रही हैं।