Special Story

सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष और पत्नी-बेटी के साथ मारपीट, 11 आरोपी गिरफ्तार

सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष और पत्नी-बेटी के साथ मारपीट, 11 आरोपी गिरफ्तार

ShivMay 6, 20252 min read

दुर्ग।   कुम्हारी सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा…

झारखंड शराब घोटाले की आंच छत्तीसगढ़ तक, CBI करेगी जांच, साय सरकार ने दी सहमति

झारखंड शराब घोटाले की आंच छत्तीसगढ़ तक, CBI करेगी जांच, साय सरकार ने दी सहमति

ShivMay 6, 20253 min read

रायपुर। झारखंड में शराब नीति में बदलाव कर करोड़ों रुपये के…

CG में किसानों से 9.91 करोड़ की धोखाधड़ी, सहकारी बैंक के तात्कालीन शाखा प्रबंधक समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR, दो आरोपी गिरफ्तार

CG में किसानों से 9.91 करोड़ की धोखाधड़ी, सहकारी बैंक के तात्कालीन शाखा प्रबंधक समेत 8 लोगों के खिलाफ FIR, दो आरोपी गिरफ्तार

ShivMay 6, 20252 min read

सारंगढ़-बिलाईगढ़।  जिले के बरमकेला स्थित छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक शाखा…

प्रदेश के हर जरूरतमंद परिवार को मिलेगा अपना पक्का मकान: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

प्रदेश के हर जरूरतमंद परिवार को मिलेगा अपना पक्का मकान: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

ShivMay 6, 20252 min read

रायपुर।   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार के तीसरे चरण…

May 6, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ का प्रांतीय सम्मेलन 2025: गरिमामय चर्चा, निंदा प्रस्ताव और नव कार्यकारिणी गठन के साथ संगठन को मिली नई दिशा

रायपुर। छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ का प्रांतीय सम्मेलन 2025 राजधानी रायपुर में भव्य एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इस सम्मेलन में राज्य भर से आए तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने प्रशासनिक गरिमा, संगठनात्मक मजबूती और भावी कार्यदिशा को लेकर महत्वपूर्ण विचार साझा किए.

सम्मेलन के दौरान कोरबा तहसीलदार सत्यपाल राय के विरुद्ध, उनके पूर्व कार्यकाल (उपपंजीयक, भरतपुर) में भूमि रजिस्ट्री प्रकरण को लेकर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की संघ ने तीव्र निंदा की. संघ ने इस मामले को शासन के समक्ष तथ्यों सहित प्रस्तुत कर न्याय की मांग का निर्णय लिया है.

इस अवसर पर वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण कुमार लहरें को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया. उन्होंने आगामी प्रदेश कार्यकारिणी का गठन निम्नानुसार किया:

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष: विक्रांत राठौर

प्रदेश संयोजक: संजय राठौर, गुरुदत्त पंचभाये, वसुमित्र दीवान

प्रदेश सचिव: प्रशांत पटेल

प्रदेश प्रवक्ता: शशिभूषण सोनी

प्रदेश मीडिया प्रभारी: ओमप्रकाश चंद्रवंशी

प्रदेश सह मीडिया प्रभारी: तृप्ति चंद्राकर

इसके अतिरिक्त, प्रत्येक संभाग के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रत्येक संभाग से एक-एक कार्यकारिणी सदस्य को भी मनोनीत किया गया, ताकि संगठनात्मक गतिविधियों में समावेशिता और संरचना को सुदृढ़ किया जा सके.

सम्मेलन में उपस्थित तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों द्वारा निम्नलिखित 5 प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई और संघ के आगामी कार्यदिशा हेतु सुझाव पारित किए गए:

  1. एकता और सहभागिता

प्रत्येक संभाग से संभागीय सलाहकार समितियों का गठन.

साप्ताहिक “संघ समाधान समूह” की बैठकें, जहाँ सभी सदस्य खुलकर अपने सुझाव व समस्याएं साझा कर सकें.

मासिक “संघ संवाद” बुलेटिन के माध्यम से संघीय कार्यों और प्रगति की पारदर्शी प्रस्तुति.

  1. प्रशासनिक एवं विधिक संरक्षण

मानक संचालन प्रक्रिया (SOPs) का निर्माण.

नोटिस/जांच उत्तरों हेतु प्रारूपों की व्यवस्था.

विधिक सहायता प्रकोष्ठ का गठन, जो विभागीय/कानूनी मुद्दों में सदस्यों को सहयोग प्रदान करेगा.

  1. व्यक्तिगत एवं पारिवारिक सहयोग

“सहयोग मंच” की स्थापना, जो सदस्यों और उनके परिवारों की स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आपात स्थितियों में सहायता करेगा.

सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ संवाद एवं मार्गदर्शन की योजना.

  1. क्षमता विकास एवं सम्मान

“राजस्व प्रशासन कार्यशालाएं” वर्ष में दो बार आयोजित कर नवीनतम प्रशासनिक जानकारियाँ, तकनीकी दक्षता और प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाएगा.

उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मान पत्र/प्रमाण पत्र प्रदान कर संघीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.

  1. पारदर्शी नेतृत्व एवं चुनाव सुधार

आगामी संघीय चुनावों के लिए ई-वोटिंग प्रणाली लागू की जाएगी.

नव निर्वाचित पदाधिकारी कार्यकाल आरंभ होने से पूर्व लक्ष्य घोषणाएं प्रस्तुत करेंगे तथा पूर्व पदाधिकारी अपना विवरणात्मक कार्य प्रतिवेदन सौंपेंगे.

संघ ने पुनः यह दोहराया कि वह प्रशासनिक सेवा की मर्यादा, स्वायत्तता और निष्पक्षता के लिए सदैव प्रतिबद्ध है, और किसी भी प्रकार की अनुचित कार्रवाई अथवा मानहानिक व्यवहार का संवैधानिक ढंग से विरोध करता रहेगा.