Special Story

नेपाल में चमके छत्तीसगढ़ के सितारे: कबीरधाम के चार होनहार युवाओं ने लहराया भारत का परचम

नेपाल में चमके छत्तीसगढ़ के सितारे: कबीरधाम के चार होनहार युवाओं ने लहराया भारत का परचम

ShivApr 17, 20254 min read

रायपुर।   छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के चार होनहार खिलाड़ियों ने…

April 17, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

पत्रकार मुकेश की हत्या के विरोध में धरना, राजभवन मार्च, राजभवन के रवैय्ये से नाराज पत्रकार संघ ने नहीं सौंपा ज्ञापन, लिया निर्णय…

रायपुर. बीजापुर के पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या के विरोध में आज पत्रकारों ने रायपुर प्रेस क्लब के बाहर धरना दिया और राजभवन तक शांति मार्च किया. राजभवन तक शांति मार्च करते पहुँचे पत्रकार उस वक्त नाराज हो गए जब जिला प्रशासन और पुलिस के कुछ अधिकारियों ने पत्रकारों का बीच रास्ते में ही रोक लिया और राजभवन के बाहरी गेट को भी बंद कर दिया गया. पत्रकार राजभवन में जाकर भीतर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपना चाहते थे मगर राज भवन से कुछ दूरी पर ही इस कदर रोके जाने का सभी ने विरोध किया.

काफी देर तक पत्रकार भीतर जाने दिए जाने की मांग करते रहे मगर अधिकारियों ने उन्हें नहीं जाने दिया। अधिकारियों के इस रवैया से दुखी होकर रायपुर प्रेस क्लब के महासचिव वैभव सिंह पांडे ने गेट के बाहर ही ज्ञापन पढ़कर सभी को सुनाया. जिसमें राज्यपाल से पूरे मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी. 

क्योंकि पत्रकारों को राजभवन में प्रवेश ही नहीं दिया गया इस बात से दुखी होकर पत्रकारों ने राज्यपाल से अपनी समस्याओं को लेकर नहीं मिलने का निर्णय लिया. राजभवन मार्च के बाद पत्रकार साथी डॉ. भीमराव अंबडेकर चौक पहुँचे. पत्रकारों ने साथी मुकेश को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा. 

रायपुर प्रेस क्लब निर्णय है कि न्याय के लिए लड़ाई जारी रहेगी. साथ ही सरकार से यह मांग है कि राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।