घर पर चल रहा था देह व्यापार, वाट्सएप पर डील करती थी महिला, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, तीन गिरफ्तार

दुर्ग। घर में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. जयंती नगर में अनैतिक देह व्यापार करने वाली महिला को दो अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है. पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जयंती नगर के एक घर में देह व्यापार चल रहा है. पुलिस ने अपने दो जवानों को ग्राहक बनाकर भेजकर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने जयंती नगर निवासी 63 वर्षीय शशि उपाध्याय के साथ सन्तराबाड़ी निवासी जसप्रीत सिंह, जयंती नगर निवासी लखन सिंह को गिरफ्तार किया. महिला के घर से 12000 रुपए नगद भी बरामद किया गया.
पुलिस के मुताबिक, महिला वाट्सएप के माघ्यम से ग्राहकों से सम्पर्क कर लड़कियां बुलाती थी और ग्राहकों से दो हजार रुपए अतिरिक्त लेकर लड़कियां उपलब्ध कराती थी. घर के आसपास के लोगों को महिला पर संदेह हुआ और मामला पुलिस तक पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा कि मौके पर कांकेर, रायगढ़ और कोलकाता की लड़कियां मौजूद थी.