Special Story

सिवनी मालवा में भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में निकली “तिरंगा यात्रा”

सिवनी मालवा में भारत के वीर सैनिकों के सम्मान में निकली “तिरंगा यात्रा”

ShivMay 22, 20251 min read

भोपाल।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को नर्मदापुरम जिले के…

चित्रकोट पर्यटन केंद्र का नाका सील: शराब, बकरा और मुर्गा लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

चित्रकोट पर्यटन केंद्र का नाका सील: शराब, बकरा और मुर्गा लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, एसडीएम कार्यालय का किया घेराव

ShivMay 22, 20252 min read

जगदलपुर। चित्रकोट पर्यटन स्थल के पार्किंग नाका को लोहंडीगुड़ा एसडीएम द्वारा…

May 22, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

ड्रग्स पैडलिंग करने वाले प्रोफेसर गैंग के आरोपियों को 5 साल की सजा

रायपुर।  राजधानी रायपुर में ड्रग्स पैडलिंग करने वाले प्रोफेसर गैंग के सभी चार आरोपियों को कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई है. प्रोफेसर गैंग के मुख्य सरगना आयुष अग्रवाल, चिराग शर्मा, कुसुम हिंदुआ और महेश सिंह खड़का को पुलिस ने कोकीन तस्करी करते धोतरे पैलेस से गिरफ्तार किया था. एनडीपीएस एक्ट की विशेष न्यायाधीश किरण थवाइत के कोर्ट ने आज सभी आरोपियों को सजा सुनाई.

बता दें कि 2024 में रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने मनी हाईस्ट की तर्ज पर चलने वाले प्रोफेसर ग्रुप का पर्दाफाश किया था. इस दौरान बड़ी मात्रा में ड्रग्स के साथ तीन शातिर तस्करों की गिरफ्तारी हुई थी. पुलिस की टीम शातिर तस्करों की निशानदेही पर तस्करी का बैकवर्ड नेटवर्क आर्यन ठाकरे को भी गिरफ्तार किया था. उसके पास से 10 लाख रुपए से अधिक का ड्रग्स बरामद हुआ था।

हिमाचल के कुल्लू मनाली से रायपुर में करते थे ड्रग्स सप्लाई

दरअसल, टिकरापारा क्षेत्र में पुलिस ने 10 लाख के ड्रग्स के साथ आर्यन ठाकरे को धर दबोचा था. शातिर तस्कर आर्यन ही शुभम सोनी, अभिषेक साहू, और सोनू अग्रवाल समेत अन्य को ड्रग्स की सप्लाई करता था. पुलिस की पूछताछ में आर्यन ने क़बूल किया कि हिमाचल के कुल्लू मनाली से ड्रग्स लाकर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यो में ड्रग्स की तस्करी करता था. पुलिस की टीम आर्यन ठाकरे के क़ब्ज़े से मोबाइल फोन समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ज़ब्त की थी.

शातिर तस्करों के पास 600 से अधिक कॉलर के नंबर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक तस्करों के कब्जे से 600 से अधिक कॉलरों के डीटेल सामने आए हैं. पुलिस अधिकारियों को शंका है कि आरोपियों से कई बड़े चेहरे ड्रग्स खरीदा करते थे, जिनमें उद्योगपति, बिल्डर्स और कारोबारियों के नाम शामिल हो सकते हैं. इसकी जांच की जा रही है. जल्द साइबर सेल की टीम पूरे नंबरों की लिस्ट तैयार कर पूछताछ के लिए तलब कर सकती है.