Special Story

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाल निकेतन के बच्चों से की भेंट और दिये उपहार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाल निकेतन के बच्चों से की भेंट और दिये उपहार

ShivJan 15, 20251 min read

भोपाल।    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हमीदिया रोड स्थित…

जापान बनेगा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का कंट्री पार्टनर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

जापान बनेगा ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का कंट्री पार्टनर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivJan 15, 20253 min read

भोपाल।   मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि लोकमाता…

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद द्वारा लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद द्वारा लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय

ShivJan 15, 20254 min read

भोपाल।     मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में बुधवार…

January 15, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

प्रोफेसर से मारपीट मामला : मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा और धीरज वस्त्रकार आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार, कोर्ट ने ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा जेल

दुर्ग। दुर्ग के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में 19 जुलाई 2024 को प्रोफेसर विनोद शर्मा पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में फरार मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा और धीरज वस्त्रकार को दुर्ग पुलिस ने आंध्रप्रदेश के काकीनाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को लेकर दुर्ग आ गई है. आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का आवेदन किया, लेकिन कोर्ट ने आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड में जेल भेज दिया है. वहीं दुर्ग पुलिस ने इन लोगों को अपने घर में छुपाने वाले टी पवन को भी गिरफ्तार किया है. कल एक बार फिर दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी.

इसी मामले में करीब दो माह पहले पुलिस ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से भिलाई 3 थाने में करीब 4 घंटे पूछताछ की गई थी. और उनका मोबाइल जब्त कर लिया था. पुलिस को आशंका थी कि प्रवीर शर्मा तथा अन्य आरोपियों से चैतन्य की दोस्ती है, इसलिए उन्हें फरार होने में मदद दी गई है. हालांकि अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तार और बाकी लोगों से की गई पूछताछ के आधार पर यह संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में और भी तस्वीर साफ होगी.

दरअसल, डॉ खूबचंद बघेल कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा पर कुछ युवकों ने 19 जुलाई 2024को दो बाइक से आकर 6 लोगों ने ताबड़तोड़ हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था. प्रोफेसर को गंभीर स्थिति में रायपुर के रामकृष्ण फिर दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था, जहां काफी दिन तक इलाज चला. वीडियो फुटेज में पुलिस ने हमलावर बाइक सवारों में से एक-दो की पहचान कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने एक-एक कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था और प्रबीर शर्मा फरार हो गया था. प्रवीर की कार को पुलिस ने जब्त कर लिया था. प्रोबीर की फरारी के दौरान कुछ तथ्य सामने आए थे और यह बात भी आई थी कि इनमें से एक-दो लोग पूर्व सीएम भूपेश के बेटे चैतन्य बघेल के मित्र हैं. प्रोबीर की फरारी के बाद चैतन्य से भी पुछताछ किया गया था. पुलिस ने चैतन्य का मोबाइल फोन भी जब्त किया था. इस बारे में चैतन्य ने मीडिया से बातचीत में यही कहा था कि उन्हें जो जानकारी है, वह पुलिस को दे दी गई हैं. छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि प्रोबीर शर्मा, धीरज वस्त्रकार और उनको शरण देने वाले आंधप्रदेश के टी पवन को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा अन्य आरोपी शिंवम मिश्रा की पुलिस को तलाश है. इन तीनों आरोपियों के लिए दुर्ग एसपी ने 10-10 हजार के इनाम की घोषणा कर लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. इससे पहले भी पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को रीवा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.