प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) को युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक निर्णायक है यह कहना है सांसद बृजमोहन अग्रवाल का।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिखकर PMIS की जानकारी देते हुए बताया है कि, इस योजना का उद्देश्य युवाओं को देश की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है, जिससे वे वास्तविक कार्य अनुभव प्राप्त कर अपने कौशल को निखार सकें। योजना के पायलट चरण की शुरुआत 3 अक्टूबर 2024 को की गई थी, और अब तक 1.87 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया है। इस योजना के अंतर्गत 21 से 24 वर्ष की आयु के वे युवा पात्र हैं जो इस समय न तो पढ़ाई कर रहे हैं और न ही किसी नौकरी में हैं। उन्हें प्रतिमाह ₹5000 का भत्ता और ₹6000 की एकमुश्त सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही, सभी इंटर्न को बीमा कवरेज का भी लाभ मिलेगा। पायलट परियोजना का दूसरा चरण अभी जारी है, और 22 अप्रैल 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं। इंटर्नशिप के अवसर 735 जिलों में फैले हुए हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के युवाओं से अपील की है कि वे इस योजना का भरपूर लाभ उठाएं और पोर्टल www.pminternship.mca.gov.in या मोबाइल ऐप के माध्यम से शीघ्र पंजीकरण करें।
उन्होंने कहा, “यह योजना हमारे युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की दिशा में एक सशक्त माध्यम है। मैं छत्तीसगढ़ के सभी युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे इस अवसर का उपयोग कर अपने भविष्य को मजबूत बनाएं।”
यह पहल प्रधानमंत्री जी के “विकसित भारत @2047” के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है, जिसमें हमारे युवाओं को सशक्त बनाना प्राथमिकता है।
