तीनों सेनाओं के DGMO की प्रेस ब्रीफिंग, ऑपरेशन सिंदूर और मौजूदा हालात पर दे रहे जानकारी

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। तीनों सेना के डीजीएमओ साझा प्रेस ब्रीफिंग कर रहे हैं। डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ताजा हालात की जानकारी दे रहे हैं। इससे पहले रविवार शाम 6:30 बजे तीनों सेनाओं ने 1 घंटा 10 मिनट तक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम 5 बजे संघर्ष विराम हुआ था। सेना ने राफेल के पाकिस्तान में मार गिराने के सवाल पर कहा, ‘हम अभी भी युद्ध के हालत में हैं। इस पर कुछ नहीं कहेंगे, क्योंकि हम उन्हें किसी तरह का फायदा देना नहीं चाहते।