Special Story

अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों को मिलेगा पुरस्कार: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिलों को मिलेगा पुरस्कार: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

ShivMay 22, 20253 min read

रायपुर।   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सुशासन तिहार के…

एक्स बॉयफ्रेंड ने किया युवती का रेप, अगवा कर बेल्ट से की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार

एक्स बॉयफ्रेंड ने किया युवती का रेप, अगवा कर बेल्ट से की पिटाई, आरोपी गिरफ्तार

ShivMay 22, 20252 min read

बिलासपुर।  न्यायधानी में युवती का अगवा कर बेल्ट से मारपीट…

खेलो इंडिया एकेडमी रायपुर में सुकमा की 8 महिला फुटबॉल खिलाड़ी चयनित, प्रतिभाओं को मिला राज्य स्तरीय मंच

खेलो इंडिया एकेडमी रायपुर में सुकमा की 8 महिला फुटबॉल खिलाड़ी चयनित, प्रतिभाओं को मिला राज्य स्तरीय मंच

ShivMay 22, 20252 min read

सुकमा। संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित…

May 22, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

छत्तीसगढ़ में कोरोना से निपटने की तैयारी : मेकाहारा में कल से कोरोना का OPD, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम रहेगी तैनात

रायपुर।  देश में बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में कोविड से निपटने की तैयारी शुरू कर दी गई है. बता दें कि काेरोना के आए तीन लहर में छत्तीसगढ़ में 14 हजार से ज्यादा लाेगों की मौत हुई थी. अब फिर देश में बढ़ते केस को देखते हुए आज कोरोना पूर्व तैयारी को लेकर मेकाहारा अस्पताल में बैठक हुई, जिसमें मरीजों के इलाज, दवा, बेड, ऑक्सीजन, पीपी कीट और सैंपल जांच की सुविधा समेत अन्य विषयों पर चर्चा की गई. मेकाहारा में कल से कोरोना का OPD शुरू करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है.

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के डीन डॉक्टर विवेक चौधरी ने कहा, बैठक में सभी विभागों के अध्यक्षों को बुलाया गया था. कल से कोरोना के संदिग्ध मरीजों की इलाज अलग से की जाएगी. देश में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए रायपुर में कोरोना के समय की गई व्यवस्थाओं को फिर से दुरुस्त किया जा रहा है. मरीज बढ़ने पर कोरोना वार्ड बनाया जाएगा. डॉ. चौधरी ने बताया कि कल से मेकाहारा में अलग से कोरोना OPD का संचालन किया जाएगा. इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी. लैब टेक्नीशियन भी रहेंगे. लेबर वार्ड, ICU, वेंटिलेटर की व्यवस्था भी होगी.

मरीजों के लिए उपलब्ध है पर्याप्त दवाएं

डॉ. चौधरी ने बताया, कोरोना के इलाज के लिए दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है. साथ ही इलाज के दौरान डॉक्टरों की सुरक्षा के कीट की उपलब्धता है. पूर्व में जारी इलाज के प्रोटोकाल अनुसार ही मरीजों को इलाज दी जाएगी

अलग से OPD क्यों हैं जरूरी ?

डॉक्टर चौधरी ने बताया एक कोरोना मरीज संक्रमण फैला सकता है. कोरोना फैलने वाली बीमारी है. विभिन्न रोगों के मरीज हजारों की संख्या में मेकाहारा में इलाज कराने आते हैं. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा होता है इसलिए अलग से OPD संचालित किया जाएगा.

सावधानी ही सुरक्षा

बैठक में उपस्थिति डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना से बचने भले ही वैक्सीन लगाया जा रहा है. कोरोना के इलाज के लिए दवा निर्धारित है, लेकिन कोरोना से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. भीड़ में जाने से बचें. संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें, मास्क लगाकर रखें.

छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना के एक भी मरीज नहीं

राज्य कंट्रोल एवं कमांड सेंटर के अनुसार छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना के एक भी मरीज नहीं है, लेकिन देश विदेश में जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसे देखते हुए हिदायत के तौर पर अलग से इलाज की व्यवस्था की जा रही है. यहां के लोग दूसरे राज्यों की यात्रा कर रहे हैं. ऐसे में संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ जाती है. फिलहाल कोरोना प्रोटोकॉल जारी नहीं होने के कारण राज्यों का सीमा खुला है. अंतरराज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कोई जांच नहीं हो रही है.

कोरोना के तीन लहर ने मचाई थी तबाही

देशभर में कोरोना के तीन लहर आए, जिसने भारी तबाही मचाई. कई लोगों की जानें भी गई. बता दें कि छत्तीसगढ़ में 14,205 लोगों की मौत हुई थी. कुल 11,88,629 मरीज मिले थे. हॉस्पिटल में एक लाख 78884 मरीज भर्ती हुए थे. होम आइसोलेशन में 9,95,540 मरीज और घर में रहकर 11,74,424 मरीज रोना की जंग जीते थे.