लोकसभा चुनाव की तैयारी ने पकड़ी रफ्तार, अधिकारी-कर्मचारियों को दो दिन दिया जाएगा प्रशिक्षण…
रायपुर। रायपुर लोकसभा सीट पर 7 मई को होने वाले चुनाव की तैयारी अब जोर पकड़ने लगी है. चुनाव ड्यूटी में लगाए गए जिले के शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों को एनआईडी (NIT) में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा.
चुनाव के दौरान मतदान केंद्र में काम करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए गिनती के 68 ईवीएम को पुलिस सुरक्षा में ट्रक के जरिए कलेक्टर कार्यालय से एनआईटी के लिए आज सुबह रवाना किया गया. आज और कल सुबह 10 से प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा.
कलेक्टर बांट रहे चुनावी पाती
रायपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह जिला प्रशासन के सभी अधिकारी और कर्मचारियों के घर पहुंचकर 7 तारीख को मतदान के लिए मतदान पाती, पीले चावल और आईएम वोटर का बैच लगाकर निमंत्रण दे रहे हैं. चर्चा में कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने कहा कि 7 तारीख को मतदान है, जिसको लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. अलग-अलग तरह से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोग आए और मतदान करें.