Special Story

जगदलपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जल्द शुरू होगा: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

जगदलपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जल्द शुरू होगा: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

ShivJan 19, 20252 min read

रायपुर।    बस्तर अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने…

भारतीय सेना पर देश और दुनिया को है गर्व : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भारतीय सेना पर देश और दुनिया को है गर्व : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivJan 19, 20253 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि पूरे देश…

सभी के लिए प्रेरणादायी है मन की बात कार्यक्रम : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सभी के लिए प्रेरणादायी है मन की बात कार्यक्रम : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivJan 19, 20253 min read

भोपाल।   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की…

January 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

पगडंडियों से होकर घरों तक पहुंचे मतदान दल, 85 से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांगों ने किया मतदान

कोंडागांव। लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने 85 से अधिक आयु वर्ग के वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर में ही वोट डालने की सुविधा दी है. होम वोटिंग कराने के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 8 अप्रैल को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में होम वोटिंग कार्य प्रारम्भ किया गया.

होम वोटिंग के तहत मतदान दल कोण्डागांव विकासखण्ड के बड़ेकनेरा पहुंचा, जहां मेश कुमार पटेल मतदान दलों का ही इंतेजार कर रहे थे. बोलने एवं चलने में असक्षम दिव्यांग मेश कुमार के परिजनों ने बताया कि मेश बचपन से चलने में असमर्थ थे. ऐसे में 18 वर्ष पूर्ण करने के बाद भी विगत विधानसभा निर्वाचन में मतदान नहीं कर सके थे. ऐसे में बीएलओ द्वारा घर पर ही जब होम वोटिंग का उन्हें पता चला तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. बीएलओ के प्रोत्साहन से वे बहुत उत्साहित थे और सुबह से मतदान दलों का इंतजार कर रहे थे. मतदान अदिकरियों के पहुंचने के बाद दिव्यांग मेश ने मतदान कर खुशी जताई.

कोण्डागांव विकासखण्ड के राजागांव की 87 वर्षीया मेहत्तरीन बघेल अपने घर में अकेली रहती है. उन्होंने बताया कि उन्हें लाने ले जाने वाला कोई नहीं होने के कारण वे मतदान करने नहीं जा पाती थीं. इस बार घर में मतदान दल के आने से वो मतदान कर पाई. इससे वे बहुत खुश हैं. बस्तर लोकसभा के नारायणपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सोनाबाल निवासी 96 वर्षीया चौकदई नाइक ने मतदान करते हुए सभी को मतदान करने की अपील की. वहीं करंजी की 87 वर्षीया घुड़ई मण्डावी, 80 वर्षीय राजागांव के आंशिक दृष्टिबाधित दिव्यांग बुधराम साहू ने भी मतदान किया.

खेतों की पगडंडियों से होकर मतदान कराने पहुंचा मतदान दल

मुनगापदर में जब मतदान दल पहुंचा तो मतदाता के घर तक जाने के लिए पक्के रास्ते ना होने से जाना मुश्किल नजर आ रहा था ऐसे में दल के अधिकारियों एवं कर्मचारी सामान उठा कर सीधे पैदल ही खेतों के सहारे सुकली नाग के घर की ओर चल पड़े। वृद्ध सुकाली के घर पहुंच उनका मतदान कराया। सुकाली ने खुश होकर सभी को बताया कि साधन नहीं होने के कारण वे पूर्व में मतदान नहीं कर पातीं थी। अब घर से मतदान कराने खुद सभी अधिकारी आएं है जिससे वो बहुत खुश हैं और अब वोट कर पा रहीं है।

8 दल घर-घर जाकर करा रहे मतदान

उल्लेखनीय है कि कोण्डागांव जिले के अंतर्गत बस्तर लोकसभा हेतु कोण्डागांव और नारायणपुर (आंशिक) विधानसभा क्षेत्र में 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 40 फीसदी के अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए 08 एवं 09 अप्रैल को होम वोटिंग की व्यवस्था की गयी है। इसी तरह कांकेर लोकसभा हेतु केशकाल विधानसभा क्षेत्र में 13 से 17 अप्रैल के मध्य होम वोटिंग निर्धारित की गई है। होम वोटिंग के लिए कोण्डागांव विधानसभा हेतु 07 एवं नारायणपुर (आंशिक) विधानसभा के लिए 01 कुल 08 मतदान दल सोमवार को घर घर मतदान हेतु पहुंचे। होम वोटिंग के दौरान मतदान की गोपनीयता की विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

डाक मत पत्र द्वारा वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों को मतदान कराने हेतु 08 मतदान दलों को जिले को उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकान्त चार्ली ठाकुर द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी अश्वन पुसाम, एसडीएम निकिता मरकाम, तहसीलदार मनोज रावटे, तहसीलदार विजय, मास्टर ट्रेनर वेणुगोपाल राव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.