Special Story

April 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म के मामले पर सियासत : कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने महिला सुरक्षा को लेकर सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, बीजेपी नेता गुप्ता ने कहा-

रायपुर। छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर सियासत गरमा गया है. इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने आज प्रेसवार्ता में राज्य सरकार पर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले 8 महीनों में छत्तीसगढ़ में 600 से अधिक रेप के मामले दर्ज हुए हैं, जबकि महिलाओं के खिलाफ 3000 से अधिक अपराध हुए हैं. उन्होंने राज्य सरकार पर इन मामलों को छिपाने का आरोप भी लगाया. वहीं सुप्रिया श्रीनेत के आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें केवल दूसरों पर उंगली उठाने की आदत है, जबकि अपने ही दल के नेताओं के कृत्यों पर वे मौन रहती हैं. हमारी सरकार अपराध पर काबू करने का काम कर रही है.