Special Story

May 14, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

ऑपरेशन सिंदूर पर सियासत : भाजपा ने पूर्व सीएम का कार्टून पोस्टर किया जारी, लिखा- सेना पर सवाल उठाने का काम भूपेश बघेल को मिला

रायपुर।   ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्र सरकार को घेरने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल का भाजपा ने कार्टून पोस्टर जारी किया है. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्टर शेयर कर भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. भाजपा ने पोस्टर जारी करते हुए कहा कि लगता है कि राहुल गांधी का सेना पर सवाल उठाने का कार्यभार भूपेश बघेल को मिला है।

बता दें कि भूपेश बघेल ने 12 मई को नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर केंद्र सरकार से कई सवाल किए थे. इस दौरान उन्होंने तर्क दिया था कि पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकी अब तक पकड़े नहीं गए हैं, तो फिर ऑपरेशन सिंदूर सफल कैसे हुआ. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की. इसके अलावा सरकार से सीजफायर पर सफाई पेश करने के लिए कहा है. कांग्रेस ने सवाल किया था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अचानक सीजफायर की घोषणा की, क्या यह भारत सरकार की कूटनीतिक नाकामी नहीं है? कांग्रेस ने इससे जुड़ी और भी मांगे सरकार के सामने उठाई.