Special Story

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया रोस्टर जारी, 9 जून से होगा लागू

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया रोस्टर जारी, 9 जून से होगा लागू

ShivMay 14, 20251 min read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया रोस्टर जारी किया गया है,…

May 14, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

बाबा साहेब अंबेडकर पर गृहमंत्री के बयान पर सियासत, फूलोदेवी ने कहा – भाजपा की संविधान और दलित विरोधी मानसिकता उजागर

रायपुर।     संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब अंबेडकर पर दिए बयान पर कांग्रेस ने गृहमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का वीडियो दिखाते हुए राज्यसभा सांसद एवं महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा फूलोदेवी नेताम ने प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर हमला बोला.

फूलोदेवी नेताम ने कहा, नेताप्रतिपक्ष और खड़गे जी ने संविधान पर चर्चा करने के लिए पत्र लिखा. बीजेपी ने संविधान की चर्चा को शर्मनाक राजनैतिक संवाद में बदल दिया. भाजपा ने कांग्रेस के नेताओं को बदनाम करने का काम किया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब का अपमान किया. इसके बाद भी बीजेपी के नेता ऐसे बयानों का बचाव कर रहे हैं. इससे बीजेपी की संविधान और दलित विरोधी मानसिकता उजागर होती है. नेताम ने कहा, जब तक माफी नहीं मांगेंगे और इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक ये मांग जारी रहेगी.