Special Story

छत्तीसगढ़ और गुजरात के युवाओं को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया सम्मानित

छत्तीसगढ़ और गुजरात के युवाओं को सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया सम्मानित

ShivFeb 26, 20253 min read

रायपुर।   भारत देश “अलग भाषा, अलग भेष—फिर भी अपना एक…

February 26, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

कांग्रेस नेताओं के बीच नोकझोंक पर गरमाई सियासत: सीएम साय ने कहा- कांग्रेस अपनी नीति के कारण खोती जा रही है जनता का विश्वास

रायपुर।  बिलासपुर कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक के बाद पूर्व मेयर राजेश पांडे और कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल के बीच हुई तीखी नोकझोक के बाद अब सियासी पारा हाई हो गया है. इस घटना पर सीएम विष्णुदेव साय समेत बीजेपी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

सीएम साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस के वायरल वीडियो पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस अपनी नीति के कारण देश और प्रदेश की जनता का विश्वास खोती जा रही है. आगे कुछ दिन देखिए यह लोग नजर नहीं आएंगे. रायपुर दक्षिण में बीजेपी ऐतिहासिक जीत हासिल की है. कांग्रेस को जितना वोट नहीं जुटा मिला, उससे ज्यादा वोटों से बीजेपी जीती है.

वन मंत्री कश्यप ने दी प्रतिक्रिया

वन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि पीसीसी अध्यक्ष का अपने कार्यकर्ताओं पर कंट्रोल नहीं है। यह स्पष्ट दिखता है. पीसीसी अध्यक्ष के कार्यक्रम में इस तरह की घटना हो रही है। अभी तो निचले स्तर पर हुआ है। आने वाले समय में उच्च स्तर पर हो रही ऐसी घटनाएं सामने आएंगी.

विधायक धरमलाल लाल कौशिक का बयान

बीजेपी के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी परंपरा है। कांग्रेस नेता जब लड़ते-झगड़ते हैं, तभी पता चलता है कि उनकी बैठक हो रही है। हमारी शुभकामना है इस तरह की बैठक करते रहें। प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में यह स्थिति निर्मित होना इस बात को साबित करता है. कांग्रेसी अपने प्रदेश अध्यक्ष की कितनी इज्जत करते हैं. वे इस तरह के जितनी बैठक करेंगे उतना उनके लिए अच्छा है. कांग्रेसियों के लिए यह सामान्य घटना है.

बता दें कि बुधवार को बिलासपुर के कांग्रेस भवन में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के संबंध में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें मुख्य रूप से पीसीसी चीफ दीपक बैज भी शामिल हुए थे. इसी बैठक पूर्व मेयर राजेश पांडे को बोलने का मौका नहीं दिया गया. जिसके बाद राजेश पांडे और सुबोध हरितवाल के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. वहीं बैठक में उपस्थित कांग्रेस विधायक अटल श्रीवास्तव ने हस्तक्षेप कर दोनों नेताओं के बीच सुलह कराई. विवाद शांत होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज रायपुर के लिए रवाना हो गए.