स्काईवॉक को लेकर गरमाई सियासत: PCC चीफ बैज ने कसा तंज, कहा- “ये स्काई वॉक नहीं कमीशन वॉक है”

रायपुर। राजधानी रायपुर के दिल जयस्तंभ चौक से शास्त्री चौक तक प्रस्तावित स्काईवॉक प्रोजेक्ट का काम एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। इस अधूरे प्रोजेक्ट के लिए राज्य शासन से 37 करोड़ 75 लाख रुपये की मंजूरी मिल चुकी है। करीब 8 साल से ठप पड़े इस बहुचर्चित प्रोजेक्ट के दोबारा शुरु होने के साथ ही सियासी बयानबाज़ी भी तेज हो गई है।
“यह स्काई वॉक नहीं, कमीशन वॉक है” – दीपक बैज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने स्काईवॉक को लेकर भाजपा और पूर्व मंत्री राजेश मूणत पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, “यह स्काई वॉक नहीं, कमीशन वाक है। शहर में पैदल चलने वालों की संख्या लगातार कम हो रही है। ऐसे में फ्लाईओवर की ज़रूरत है, न कि स्काईवॉक की। यह सिर्फ पैसे खाने का एक ज़रिया था।”
अवैध कब्जों पर कार्रवाई को लेकर सरकार पर सवाल
कौशल्या विहार इलाके में हाल ही में हुए अवैध कब्जों पर कार्रवाई को लेकर भी बैज ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “क्या कार्रवाई सिर्फ ग़रीबों पर ही लागू होती है? भाजपा के कई नेता और मंत्री आधे रायपुर पर कब्जा कर चुके हैं। क्या उनके अवैध निर्माण भी तोड़े जाएंगे, या फिर सिर्फ ग़रीबों को ही निशाना बनाया जाएगा?”
“सुशासन तिहार सिर्फ टाइम पास है”
सरकार द्वारा मनाए जा रहे सुशासन तिहार को लेकर भी बैज ने तंज कसते हुए कहा, “यह कार्यक्रम केवल टाइम पास है। सरकार के पास न नीति है, न योजना और न ही पैसा। सारे मंत्री और विधायक रेत खनन में लगे हैं, सभी लूट में व्यस्त हैं। अब अपनी नाकामी छिपाने के लिए अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है।”
बस्तर पर गृह मंत्री के बयान को बताया “अज्ञानता”
गृह मंत्री विजय शर्मा द्वारा दिए गए बयान कि “देश के एक-एक इंच पर संविधान लागू होगा”, पर भी कांग्रेस ने पलटवार किया। बैज ने कहा, “शायद उन्हें जानकारी नहीं है कि बस्तर 5वीं अनुसूची का संवैधानिक क्षेत्र है। यहां की ग्रामसभाएं बहुत ताकतवर होती हैं। पहले वे बस्तर की संवैधानिक स्थिति का अध्ययन कर लें। वे ये बताएं कि एक-एक इंच ज़मीन किसके लिए खाली करवाई जाएगी?”