Special Story

dummy-img

प्लास्टिक के क्षेत्र में रोजगार के अवसर – सिपेट की भूमिका विषय पर परिचर्चा का किया गया आयोजन 

ShivMay 19, 20254 min read

रायपुर।   सिपेट में संचालित पाठ्यक्रमो, कौशल विकाश प्रशिक्षण कार्यक्रमों, एवं…

May 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

विधायक की नहीं सुनते पुलिसवाले : डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता ने उठाया सवाल

खैरागढ़- धर्म नगरी डोंगरगढ़ में खुलेआम अवैध शराब बिक्री का मामला अब छत्तीसगढ़ विधानसभा तक जा पहुंचा है. डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक हर्षिता बघेल ने सदन में डोंगरगढ़ शहर में खुलेआम हो रही अवैध शराब बिक्री को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने पूरे मामले में पुलिस विभाग पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

विधायक हर्षिता बघेल ने कहा कि वे लगातार क्षेत्र के दौरे पर रहती हैं. इस दौरान उन्हें लगातार क्षेत्रवासियों से अवैध शराब बिक्री और उससे होने वाली तकलीफों की शिकायत मिल रही है. इसे लेकर वे कई बार थाना प्रभारी और डोंगरगढ़ एसडीओपी को शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन अब तक स्थिति जस की तस है. हद तो तब हो जाती है, जब विधायक निवास की सुरक्षा में लगे पुलिस जवान ही नशे में चूर होकर ड्यूटी करते हैं.

विधायक हर्षिता स्वामी ने बताया कि जब पूरे मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने एक ज्ञापन देने का हवाला देते हुए अपना पलड़ा झाड़ लिया. आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन की पहली जिम्मेदारी वीआईपी सिक्योरिटी की होती है. ऐसे में विधायक द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो डोंगरगढ़ में अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही केवल ख़ानापूर्ति के लिए की जाती है. असल अवैध शराब कोचिया पुलिसिया कार्यवाही से दूर लंबे समय से बेख़ौफ़ होकर डोंगरगढ़ में शराब बेच रहे हैं.