Special Story

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया रोस्टर जारी, 9 जून से होगा लागू

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया रोस्टर जारी, 9 जून से होगा लागू

ShivMay 14, 20251 min read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया रोस्टर जारी किया गया है,…

May 14, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

जुआरियों के फड़ पर पुलिस की दबिश: राजधानी के Hotel Piccadily में जुआ खेलते रईसजादे गिरफ्तार, लाखों रूपये जब्त

रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक बार फिर से बड़े होटल में छापेमारी कर जुआ के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने शहर के होटल पिकाडली (Hotel Piccadily) में जुआ खेलते आधा दर्जन से अधिक जुआरी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में कई हाई प्रोफाइल चेहरे भी शामिल हैं. पुलिस ने मौके से 4 लाख से अधिक नगदी और ताशपत्तियां बरामद की है. यह पूरा मामला सरस्वतीनगर थाना क्षेत्र का है. बता दें कि कुछ दिन पहले पुलिस ने वीआईपी रोड स्थित होटल बेबीलॉन कैपिटल  में छापेमारी कर जुआ का पर्दाफाश किया था. इस दौरान 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था और मौके से 2 लाख रुपये नगद जब्त की गई थी.

मिली जानकारी के अनुसार, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को 29 अगस्त 2024 को सूचना मिली कि सरस्वतीनगर स्थित पिकाडली होटल के कमरे में कुछ लोग ताश के पत्तों से रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं. इस सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और सरस्वतीनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल के कमरा नंबर 311 में छापा मारा. जहां जुआ खेलते 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नगदी 4 लाख 7000 रुपये और ताशपत्ती जब्त किया है. जुआरियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 का अपराध दर्ज किया गया है. प्रकरण में होटल के मालिक के विरूद्ध भी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है.

जुआ खेलते गिरफ्तार आरोपियों के नाम

पुलिस ने जिन आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा, उनमें संजय तखतानी, प्रभात मलंग, राजेश मनधानी, सुनील पंजवानी, तरुण, अमित जैन, दिनेश मोटवानी, राकेश इडवानी और मनोहर मंधानी है.