पुलिस-नक्सली मुठभेड़ अपडेट : घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर, डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी, दिया बड़ा हेल्थ अपडेट
![](https://apnisarkaar.com/wp-content/uploads/2025/02/muthbhed-1024x576-1.jpg)
रायपुर। बीजापुर के बड़े मुठभेड़ में घायल जवानों को इंडियन एयर फोर्स की मदद से एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है. दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. निजी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है. जहां बड़ा अपडेट निकल कर सामने आया है. दोनों जवानों की हालत नाजुक बनी हुई है।
डॉक्टर संतोष सिंह ने बताया कि दो जवानों को इलाज के लिए लाया गया है. एक जवान के पैर में गोली लगी है. वहीं दूसरे जवान के शरीर में मल्टिपल फ्रैक्चर है. सिर में गोली है या छर्रा है या विस्फोट से लगी चोट है ये अभी नहीं बताया जा सकता. जवान जग्गू कलमू के छाती और सिर में मल्टिपल फ्रैक्चर आया और जवान गुलाब शाह के पैर में गोली लगी है. अगले 24 घंटे इलाज के लिहाज से काफी अहम है, कुछ भी कहना मुश्किल है. फिलहाल अभी एक्स रे और सिटी स्कैन के लिए भेजा गया. रिपोर्ट आने पर पता चलेगा की अभी भी शरीर के अंदर गोली है कि बाहर है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है.
बता दें कि नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के नेशनल पार्क के इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सुरक्षाबल के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की एक संयुक्त टीम को नेशनल पार्क के इलाके में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान ही नेशनल पार्क एरिया में पहले ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. हमला होते देख जवानों ने भी अपनी पोजीशन लेते हुए जवाबी कार्यवाही की. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं नक्सलियों के इस हमले में सुरक्षाबल के 2 जवान शहीद और 2 जवान घायल हो गए है.
उन्होने बताया कि मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटनास्थल से मारे गए सभी 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही जवानों ने मौके पर से नक्सलियों का भारी मात्रा में एके 47, एसएलआर, इंसास रायफल, 303 बंदूक, बीजीएल लांचर समेत विस्फोटक सामान भी बरामद किया है. बताया गया है मारे गए सभी 31 नक्सलियों की शिनाख्ती अभी नही हो पाई है. फिलहाल जवानों के द्वारा मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.