Special Story

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों के हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार…

ShivApr 19, 20251 min read

दुर्ग।   छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस को नशे के…

बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला, कई जिलों के बदले गए कलेक्टर, देखें लिस्ट …

ShivApr 19, 20251 min read

रायपुर।    राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों…

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जगहों के बदले गए थाना प्रभारी, देखें लिस्ट …

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई जगहों के बदले गए थाना प्रभारी, देखें लिस्ट …

ShivApr 19, 20251 min read

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमें…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

सटोरियों के खिलाफ एक्शन में पुलिस : 6 सटोरिए गिरफ्तार, दूसरे का सिम इस्तेमाल कर चलाते थे कारोबार

पेंड्रा-गौरेला-मरवाही। जिले में इन दिनों पुलिस सट्टा एवं अन्य आपराधिक प्रकरणों को लेकर सजग दिखाई दे रही है. इसी तरह से कुछ दिन पहले स्काई एक्सचेंज राजा रानी ऐप के जरिए ऑनलाइन आईपीएल सट्टा खिलाने वालों की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर सेल एवं पेंड्रा थाना ने कार्रवाई की. इसमें एक आरोपी रितेश सुलतानिया मौके से भागने में कामयाब हो गया था. उसके जब्त मोबाइल से मिली जानकारी के आधार पर जीपीएम पुलिस ने सटोरियों को किराए पर अपने खातों का उपयोग करने के लिए देने वाले और सट्टे का पैसा खाते में लेने वाले युवकों को गिरफ्तार किया हैं.

सट्टा खाईवाल रितेश के इस्तेमाल किए जा रहे नंबरों की जानकारी ली गई तब लोकेट करते हुए साइबर सेल की टीम पेंड्रा के एक युवक के पास पहुंची, जिसे उसके नाम से सिम जारी होने का जरा भी इल्म नहीं था. उसने बताया कि पेंड्रा का एक युवक योगेश देवांगन कुछ माह पहले एक बैंक के पास सिम बेचने का स्टाल लगाया था, जहां एक माह के लिए अनलिमिटेड डाटा इत्यादि जैसे लुभावने ऑफर्स के साथ वह सिम बेच रहा था.

युवक जब योगेश देवांगन के स्टाल गया तो योगेश ने दो बार उससे थंब इंप्रेशन की पंचिंग और फोटो करवाई जिसमें पहले बार एक्टिवेशन न होने पाने की बात कही फिर युवक को एक सिम देकर दो दिन बाद चालू हो जाएगा कहकर भेज दिया, जो बाद में एक्टिवेट भी नहीं हुआ. बयान के आधार पर योगेश देवांगन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह इसी तरह स्टाल में आए भोलेभाले ग्राहकों के नाम सिम एक्टिवेट करने के बहाने सट्टा खाईवालों के लिए सिम पोर्ट किया करता था. इस तरह ग्राहकों की आईडी भ्रमित करके सिम अलॉट करने हासिल करता है, जिससे वह हजारों सिम एक्टिवेट कर चुका है. बहरहाल कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है, जिनसे बरामद हुए कई मोबाइल, सटोरियों के कई सिम और उनसे जुड़ी बैंक जानकारियां पुलिस टटोल रही है. योगेश देवांगन की पुलिस रिमांड और अन्य सभी पांच आरोपियों पर ठगी, आपराधिक षडयंत्र समेत आईटी एक्ट की धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा है.

इन आरोपियों को भेजा न्यायिक रिमांड पर

पुलिस ने अजय यादव आ. रामजी यादव आयु 27 वर्ष पतगंवा, थाना पेंड्रा, जितेन्द्र कुमार सोनवानी आ. सुदामा प्रसाद आयु 23 वर्ष, बड़का मोहल्ला ग्राम बरवासन थाना गौरेला. राजकुमार कश्यप आ. गंगाराम कश्यप आयु 40 वर्ष, ग्राम कुडकई, थाना पेंड्रा. राहुल कोरी आ. सुरेश कोरी आयु 24 वर्ष, डाईट कॉलोनी पेंड्रा. अनुराग सोनी आ. संतोष सोनी आयु 19 वर्ष ग्राम बंधी थाना पेंड्रा, योगेश देवांगन आ. स्व. संतोष कुमार देवांगन, सकर्रा स्कूलपारा पोस्ट/थाना मालखरौदा जिला सक्ती. को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए कार्रवाई की है.