Special Story

सुशासन तिहार का असर: आवेदनों पर कार्रवाई शुरू, परिवहन विभाग ने विकास मिश्रा को जारी किया लर्निंग लाइसेंस

सुशासन तिहार का असर: आवेदनों पर कार्रवाई शुरू, परिवहन विभाग ने विकास मिश्रा को जारी किया लर्निंग लाइसेंस

ShivApr 18, 20251 min read

रायपुर।    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सभी जिलों में…

April 18, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 ईनामी सहित 6 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा।    छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन से माओवादी अब बैकफुट पर आ रहे हैं. ताबड़तोड़ जारी कार्रवाई के बीच आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जगरगुण्डा पुलिस ने 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से दो महिला नक्सली पर इनाम घोषित था. ये कार्रवाई थाना जगरगुण्डा पुलिस बल एवं 165 वाहिनी सीआरपीएफ की संक्युत टीम ने की है.

जगरगुण्डा थाना क्षेत्रान्तर्गत जवानों ने 6 नक्सलियों को पकड़ा है, जिनमें शामिल दो महिला नक्सली पर 2-2 लाख रुपए का ईनाम घोषित था. सभी गिरफ्तार नक्सली साल 2024 में टेकलगुड़ेम कैम्प हमले की घटना में शामिल थे.

ज्ञात हो कि, शुक्रवार को टेकमेटला, नड़पल्ली, मल्लेमपेंटा की ओर निकले जवानों ने विभिन्न कार्रवाई में 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. डीआरजी बीजापुर, थाना उसूर, कोबरा 205, 210, सीआरपीएफ 196 और 229 की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की. पकड़े गये माओवादियो से पूछताछ के आधार पर जंगल से 23 नग लकड़ी के और 08 नग लोहे के स्पाईक, लकड़ी का बेट लगा हुआ गैती (जमीन खोदने का औजार) बरामद किया गया था.