पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में, पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने की निष्पक्ष जांच की मांग, भाजपा ने मुख्य आरोपी के साथ बैज की फोटो किया पोस्ट…
रायपुर। बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में बीजापुर पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इनमें मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के अलावा रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर शामिल हैं. तीनों आपस में भाई हैं. पुलिस मामले में आज दोपहर तक ताजा जानकारी प्रस्तुत करेगी. इधर पूरे घटनाक्रम को लेकर सियासत भी तेज हो गई है.
पत्रकार मुकेश चंद्राकर के साथ सियासत भी होने लगी है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फेसबुक में किए अपने पोस्ट में लिखा है कि मुकेश के साथ जो हुआ है, वह बेहद दुर्भाग्यजनक है. सिर्फ शब्दों में निंदा करने से क्षति और असुरक्षा का समाधान नहीं हो सकता. सरकार से अनुरोध है कि त्वरित जाँच हो, दोषियों पर कार्रवाई हो और ऐसी नज़ीर पेश हो कि अपराधियों में संदेश जाए. साथ ही मुकेश के परिवार का ध्यान रखने के लिए सरकार को आर्थिक सहायता, नौकरी पर भी निर्णय लेना चाहिए.
वहीं भाजपा ने ‘कांग्रेस का हाथ अपराधियों के साथ’ टैगलाइन के साथ पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में आरोपी सुरेश चंद्राकर की छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ फोटो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा है कि सुरेश चंद्राकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का खास आदमी है. दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा का प्रदेश सचिव का पद देकर नवाजा भी है. हत्यारी कांग्रेस या कांग्रेस के हत्यारे.. राहुल गांधी जवाब दो?
इसके साथ पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकार हत्या मामले के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज की वायरल तस्वीर को लेकर भी बड़ा खुलासा करेंगे.
राजधानी में पत्रकारों का धरना, शांति मार्च
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में राजधानी रायपुर में रायपुर प्रेस क्लब के बाहर आज दोपहर एक बजे से बड़ी संख्या में पत्रकार धरना देंगे. धरना के बाद राजभवन तक पत्रकार पैदल शांति मार्च करेंगे.