पुलिस ने नष्ट किया 346 किलो गांजा, जीपीएम एसपी की मौजूदगी में ड्रग डिस्पोजल कमिटी ने किया नष्टीकरण
जीपीएम। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमिटी ने अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कुल 8 मामलों में जब्त 346 किलोग्राम गांजे का विधिवत नष्टीकरण किया. यह नष्टीकरण यश मॉडर्न अंजनि प्लांट गौरेला के फर्नेस में किया गया, जहां गांजे को जलाकर नष्ट किया गया.
इससे पहले 30 दिसंबर 2024 को भी जिला स्तर पर ड्रग डिस्पोजल कमिटी द्वारा मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया था, जबकि इससे पहले यह कार्य केवल मुख्यालय स्तर पर उच्च स्तरीय कमिटी द्वारा किया जाता था. शासन के आदेशानुसार गठित जीपीएम जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमिटी में जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता की अध्यक्षता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल (ANTF) और जिला आबकारी अधिकारी पलक नंद की उपस्थिति में संपूर्ण नष्टीकरण की कार्रवाई संपन्न कराई गई. स्वयं जीपीएम एसपी आईपीएस भावना गुप्ता ने फर्नेस भट्ठी में स्वयं गांजा डालकर नष्टीकरण प्रक्रिया शुरू की जिसके बाद संपूर्ण गांजा फर्नेस में जलाकर विधिवत नष्ट किया गया.
पर्यावरण विभाग से स्वीकृति प्राप्त करने उपरांत विशेष अभियान के अवसर पर अंजनि ग्राम गौरेला स्थित यश मॉडर्न फूड यूनिट 2 के फर्नेस में जलाकर विधिवत नष्टीकरण किया गया जिसमे थाना पेंड्रा के कुल 6 और गौरेला के 2 प्रकरण मिलाकर कुल 8 प्रकरणों ने जप्त 346 किलोग्राम गांजा का विधिवत तौल और नष्टीकरण समिति के सदस्यों के सामने हुआ. नियमानुसार संपूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराई गई और सूचना वरिष्ठ कार्यालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी दी गई.
नष्टीकरण कार्रवाई में जिला जीपीएम के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी दीपक मिश्रा, एसआई सुरेश ध्रुव और पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सहायक उप निरीक्षक अंजोर सिंह श्रोते, प्रधान आरक्षक सुखसागर खूंटे समेत थाना प्रभारी गौरेला नवीन बोरकर और थाना प्रभारी पेंड्रा उप निरीक्षक गंगा प्रसाद बंजारे और अन्य पुलिस लाइन स्टाफ भी उपस्थित रहे.