Special Story

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, सेवा समाप्ति का आदेश किया निरस्त

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारियों को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, सेवा समाप्ति का आदेश किया निरस्त

ShivApr 19, 20252 min read

बिलासपुर।  न्यायधानी बिलासपुर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में कथित…

भाजपा विधायक ईश्वर साहू ने सुप्रीम कोर्ट पर की अभद्र टिप्पणी ! फेसबुक पोस्ट वायरल होते ही दी सफाई…

भाजपा विधायक ईश्वर साहू ने सुप्रीम कोर्ट पर की अभद्र टिप्पणी ! फेसबुक पोस्ट वायरल होते ही दी सफाई…

ShivApr 19, 20252 min read

रायपुर।   सुप्रीम कोर्ट पर अभद्र टिप्पणी करके भाजपा विधायक ईश्वर…

राजधानी में कारोबारी के अपहरण की अफवाह से मचा हड़कंप, निकला धोखाधड़ी का फरार आरोपी

राजधानी में कारोबारी के अपहरण की अफवाह से मचा हड़कंप, निकला धोखाधड़ी का फरार आरोपी

ShivApr 19, 20251 min read

रायपुर। ओडिशा के झारसुगुड़ा में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले…

April 19, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

भाठागांव स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर।  थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर की गई चोरी। घटना के बाद प्रार्थी महेन्द्र तिवारी ने थाना पुरानी बस्ती में रिपोर्ट दर्ज किराया कि वह खल्लारी नगर गौशाला के पीछे भाठागांव में रहता है। प्रार्थी दिनांक 10.02.2025 के लगभग शाम 05.00 बजे अपने घर में ताला बंद कर सपरिवार इन्द्रप्रस्थ सरोना गया था, दिनांक 11.02.2025 को सुबह प्रार्थी के पड़ोसी ने उसे बताया कि आपके मकान का ताला टूटा हुआ है एवं कुछ लोग छत से कुदकर भागते हुए देखे गये है। प्रार्थी अपने घर आकर देखा तो घर के बाहर का मेन दरवाजा एवं अंदर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कमरे में रखा आलमारी खुला था आलमारी के लॉकर एवं दराज में रखें सोने, चांदी के जेवरात एवं चांदी का सिक्का नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे अंदर प्रवेश कर आलमारी में रखें सोने, चांदी के जेवरात एवं चांदी का सिक्का को चोरी कर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 39/25 धारा 305, 331(4) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

चोरी की उक्त घटना को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर.पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पुरानी बस्ती को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के प्रकरणों में हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र किया जा रहा था। तकनीकी साक्ष्यों का भी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि टिकरापारा निवासी हिमेन्द्र ठाकुर उर्फ आर्यन जो चोरी के प्रकरणों में पूर्व में भी जेल निरूद्ध रह चुका है, को अन्य लड़को के साथ घटना स्थल पास देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा हिमेन्द्र ठाकुर उर्फ आर्यन की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर हिमेन्द्र ठाकुर उर्फ आर्यन द्वारा अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर दोनों लड़को की भी पतासाजी कर उन्हें पकड़ा गया, दोनों लड़के विधि के साथ संघर्षरत बालक है।

तीनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात तथा चांदी का सिक्का जुमला कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जप्त कर तीनों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी हिमेन्द्र ठाकुर उर्फ आर्यन एवं विधि के साथ संघर्षरत एक बालक पूर्व में भी चोरी/नकबजनी के प्रकरणों में निरूद्ध रह चुके हैं।

गिरफ्तार आरोपी

01. हिमेन्द्र ठाकुर उर्फ आर्यन पिता स्व. इन्द्र कुमार ठाकुर उम्र 18 साल निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा थाना टिकरापारा रायपुर

02. विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक

कार्यवाही में निरीक्षक योगेश कश्यप थाना प्रभारी पुरानी बस्ती, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, हरजीत सिंह, अजय चौधरी, कमल धनगर तथा थाना पुरानी बस्ती रायपुर से प्र.आर. अनिल पाण्डेय, आर. विपिन शर्मा एवं परदेशी कटारे की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।