Special Story

रात 12 के बाद भी हाइपर क्लब में चल रही थी पार्टी, पुलिस ने तत्काल कराया बंद

रात 12 के बाद भी हाइपर क्लब में चल रही थी पार्टी, पुलिस ने तत्काल कराया बंद

ShivMay 11, 20251 min read

रायपुर।  राजधानी रायपुर के हाइपर क्लब को पुलिस ने देर…

बिलासपुर हाईकोर्ट में पहले की तरह रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश, वापस लिया गया आदेश

बिलासपुर हाईकोर्ट में पहले की तरह रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश, वापस लिया गया आदेश

ShivMay 11, 20251 min read

बिलासपुर।  हाईकोर्ट बिलासपुर ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की तिथि बढ़ाए जाने…

पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, जम्मू के कई इलाकों में की फायरिंग

पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, जम्मू के कई इलाकों में की फायरिंग

ShivMay 10, 20251 min read

जम्मू-कश्मीर।  युद्ध विराम पर सहमति के कुछ देर बाद ही…

May 11, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

भारतीय सेना की कार्रवाई पर पीएम मोदी की आई पहली प्रतिक्रिया, जानें देश के नागरिकों से प्रधानमंत्री ने क्या कहा

नई दिल्ली।  पाकिस्तान में भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक पर पीएम नरेंद्र मोदी की पहली प्रतिक्रिया आ गई है। पाकिस्तान में देर रात भारत की तरफ से किए गए हमले को प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लिए गर्व का पल कहा है। बुधवार देर रात 1 से डेढ़ बजे पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट मीटिंग की। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट के सभी सदस्यों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी दी। कैबिनेट ने भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के प्रति अपना भरोसा जताया है।

कैबिनेट मीटिंग में पीएम ने कहा कि भारतीय सेना ने तैयारी के मुताबिक बिना किसी गलती के कार्रवाई को अंजाम दिया है। ये हमारे लिए गर्व का पल है। प्रधानमंत्री ने सेना की सराहना की। इसके बाद केंद्रीय कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के प्रति अपना विश्वास जताते हुए कहा की पूरा देश उनके साथ है।

ये भी जानकारी सामने आई है कि राजनाथ सिंह ने कैबिनेट के ऑपरेशन सिंदूर पर मीटिंग में सभी को जानकारी दी। सभी कैबिनेट सदस्यों ने मेज़ थपथपाकर बधाई दी। पीएम का भाव तटस्थ था.पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि ये करना ही था। पूरा देश हमारी तरफ देख रहा था। हमें अपनी सेना पर गर्व है।

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोश लोगों की हत्या का भारत ने पाकिस्तान और आतंकियों से बदला ले लिया है। पहलगाम हमले 15 दिन बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदर के तहत पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की है। भारतीय वायु सेना ने बुधवार रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत की एयर स्ट्राइक में जैश-लश्कर के 7, हिज्बुल के 2 ठिकाने तबाह हो गए हैं। वहीं 100 से ज्यादा आतंकियों के मरने का खबर है।

करीब 25 मिनट चला पूरा ऑपरेशन

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो कार्रवाई देर रात की, उस बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए आज रक्षा विभाग और विदेश मंत्रालय की संयुक्त प्रेस वार्ता भी हुई। प्रेस ब्रीफिंग में शामिल रहीं भारतीय सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि भारत के सशस्त्र बलों ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात 1 बजकर पांच मिनट से डेढ़ के करीब अपना ऑपरेशन पाकिस्तान में किया। इस ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकियों के मरने की खबर हैं। वहीं पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई में 7 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।