Special Story

प्रो कबड्डी लीग की विजेता हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ी संस्कार मिश्रा का गृह जिले में हुआ जोरदार स्वागत

प्रो कबड्डी लीग की विजेता हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ी संस्कार मिश्रा का गृह जिले में हुआ जोरदार स्वागत

ShivDec 31, 20241 min read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। मरवाही के छोटे से गांव भर्रीडांड़ के संस्कार मिश्रा…

डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष के नतीजे जारी, यहां देखें परिणाम

डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष के नतीजे जारी, यहां देखें परिणाम

ShivDec 31, 20241 min read

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CGBSE), रायपुर ने डीएलएड (द्विवर्षीय…

IAS अफसरों को मिला नए साल में पदोन्नति का तोहफा

IAS अफसरों को मिला नए साल में पदोन्नति का तोहफा

ShivDec 31, 20241 min read

रायपुर। राज्य शासन ने नए साल से पहले भारतीय प्रशासनिक…

उज्जैन को मूर्ति-शिल्प का केन्द्र बनाने के प्रयास किए जाएंगे : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

उज्जैन को मूर्ति-शिल्प का केन्द्र बनाने के प्रयास किए जाएंगे : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

ShivDec 31, 20243 min read

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को उज्जैन में…

January 1, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

पीएम मोदी ने धमतरी में भी कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- जिस कांग्रेस से दिल्ली का भरोसा उठ गया, उस पर छत्तीसगढ़ कैसे करेगा भरोसा…

धमतरी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धमतरी जिले में आयोजित जनसभा में कांग्रेस के साथ-साथ इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जहां कांग्रेस का शाही परिवार रहता है, वहां उनके पास खुद की पार्टी को वोट देने का अवसर नहीं है, क्योंकि वहां कोई कांग्रेस का उम्मीदवार नहीं है. जिस कांग्रेस से दिल्ली का भरोसा तक उठ गया हो, उस पर छत्तीसगढ़ भरोसा कैसे कर सकता है? 

धमतरी जिले के ग्राम श्यामतराई में आयोजित सभा में रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद क्षेत्र से प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी और कांकेर क्षेत्र से प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के साथ-साथ इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साथा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि दो दिन पहले झारखंड में एनडीए गठबंधन की रैली थी. वहां सरेआम एक-दूसरे के सिर फोड़े गए, कपड़े फाड़े गए. यह है इन लोगों की हालत. इंडिया वालों ने जब पहली रैली की थी, तब मंच पर कितने लोगों ने हाथ बाद बात करके उठाया था. दूसरी रैली हुई तो कितने उसमें से निकल गए? तीसरी हुई तब कितने निकल गए? और यह आखिरी रैली में तो जो पहली में थे, उसमें से आधा रह जाते हैं. सब छोड़कर भाग गए.

मोदी ने कहा कि 19 अप्रैल को हमारे छत्तीसगढ़ में बस्तर सीट पर मतदान हुआ, देश के और राज्यों में भी मतदान हुआ. और उस प्रथम चरण के मतदान ने साफ कर दिया है. देश का मन एकदम साफ है, और देश का मन कहता है शक्तिशाली विकसित भारत बनाने के लिए एक मजबूत सरकार बनानी है. और इसलिए जनता जनार्दन का भरोसा सिर्फ और सिर्फ भाजपा पर है. दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन वाले हैं. उनके आपस में ही सिरफुटौव्वल चल रही है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज मैं आपसे विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं. यह छत्तीसगढ़ प्रदेश है, जिसके पास स्टील की ताकत है, कोयले की शक्ति है. छत्तीसगढ़ के पास वन संपदा का भंडार है. छत्तीसगढ़ में विकसित भारत की यात्रा को तेज गति देने का सामर्थ्य है.

मोदी ने कहा कि कांग्रेस जब भी सत्ता में रही है, उसने विकास को पटरी से उतारने का ही काम किया है. कांग्रेस और विकास साथ साथ चल ही नहीं सकते हैं. इसके बजाय कांग्रेस जहां-जहां सरकार में रही, वहां हिंसा और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया. यही कांग्रेस है, जो जब तक पावर में रही, छत्तीसगढ़ में नक्सली माओवादी हिंसा बढ़ती रही. आखिर कांग्रेस और हिंसा का यह कौन सा नाता है? कौन सा कनेक्शन है? जवाब है भ्रष्टाचार.

उन्होंने कहा कि अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए कांग्रेस हिंसा को बढ़ावा देती रही. लोग जान गंवाते रहे, लेकिन कांग्रेस अपनी तिजोरी भरने में लगी रही. भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और नक्सली हिंसा दोनों को काबू किया है. अब छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद तेजी से कम हो रहा है और मैं छत्तीसगढ़ को गारंटी देता हूं. माओवाद को नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करके रहूंगा.

प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश पर राज किया. लेकिन कभी उनको ये चिंता नहीं हुई. कि क्या कभी गरीब के बच्चे भी भूखे सोते होंगे? क्या गरीब के घर में भी कभी चूल्हा नहीं चलता होगा? मोदी इस दर्द को जानता था और इसलिए मैंने मुफ्त राशन की योजना चालू की और आज गरीब को मुफ्त राशन मिल रहा है. भाजपा ने न सिर्फ इसे लागू किया बल्कि गारंटी भी दी है. ये योजना अगले पांच साल जारी रहेगी. एक और बड़ी गारंटी जो भाजपा यहां की बहनों को दी थी वो है महतारी वंदन योजना. कांग्रेस भ्रम फैला रही थी कि भाजपा गारंटी पूरा नहीं करेगी. आज बहनों के बैंक अकाउंट में सीधे इस योजना का पैसा जा रहा है.

मोदी ने गरीबों के तीन करोड़ नए घर बनाने की गारंटी दी है. और इसमें 18 लाख घर भी है, जो छत्तीसगढ़ के गरीब, एससी, एसटी, ओबीसी परिवार को मिलेंगे. इस चुनाव के दरम्यान जब आप गांव जाएं, घरों में जाए, मोहल्ले में जाए और आपको कोई कच्चे घर में, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला मिले तो उसे मोदी की गारंटी बता देना कि जैसे ही मोदी तीसरी बार बैठेंगे, तेरा घर भी पक्का हो जाएगा.

अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस चुनाव में आपको केवल सांसद ही नहीं चुनना बल्कि देश का उज्जवल भविष्य चुनना है. आपके अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करना है. आपकी आने वाली पीढ़ियों का जीवन जो मुसीबतों से आपको गुजारना पड़ा.वैसा न गुजरना पड़े इसकी गारंटी का चुनाव है. इसलिए राष्ट्र निर्माण का यह मौका बिल्कुल न गवाएं. गर्मी है, शादियां है खेत में काम भी है, लेकिन गर्मी को रुकावट न बनने दें. कोशिश करें पहले मतदान फिर जलपान. भारतीय जनता पार्टी को दिया आपका वोट विकसित भारत बनाएगा, ये मोदी की गारंटी है.