Special Story

PM आवास योजना के पैसे से बनाना था घर, किसी ने खरीदी बाइक तो किसी ने रचा ली शादी, अब जिला प्रशासन ने दिया अल्टीमेटम

PM आवास योजना के पैसे से बनाना था घर, किसी ने खरीदी बाइक तो किसी ने रचा ली शादी, अब जिला प्रशासन ने दिया अल्टीमेटम

ShivMay 25, 20252 min read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने…

May 25, 2025

Apni Sarkaar

जो कहेंगे सच कहेंगे

नक्सलगढ़ की बदलेगी तस्वीर : बीजापुर कलेक्टर ने रखा रेल कॉरिडोर का प्रस्ताव, मंत्री और सांसद ने कही ये बड़ी बात…

बीजापुर। नक्सलवाद के घुप्प अंधेरे से बीजापुर को बाहर लाने जिले के कलेक्टर अनुराग पांडे ने रेल कॉरिडोर का प्रस्ताव मंत्री केदार कश्यप और सांसद महेश कश्यप के समक्ष रखा है. जिले की परिस्थितियों के लिहाज से कलेक्टर के इस प्रस्ताव को ऐतिहासिक बताया जा रहा है. साथ ही कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने सिंचाई का रकबा बढ़ाने चारों ब्लॉकों में लिफ्ट एरिगेशन की मांग करते हुए तकनीकी सर्वे कराने का आग्रह किया, जिसकी सहमति मंत्री केदार कश्यप ने दी. उन्होंने कहा कि बस्तर की विकास के लिए सरकार सभी उपाय करने को तत्पर है.

जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिले के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना रेल कॉरिडोर का प्रस्ताव भी अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया है. उन्होंने कहा, गीदम से भोपालपटनम 126 किलोमीटर, भोपालपटनम से सिरोंचा तक 110 किलोमीटर कुल 236 किलोमीटर रेल कॉरिडोर से चेन्नई, नागपुर, दिल्ली मेन ट्रंक लाइन में बीजापुर की कनेक्टिविटी हो जाएगा. इससे नगरनार का लौह अयस्क एचआरसी, स्ट्रीप एवं एनएमडीसी के खनिज परिवहन में भारी सुविधा होगी एवं लागत भी कम आएगा. रेल कॉरिडोर से सड़क मार्ग पर दबाव भी कम होगा. रेल्वे लाइन प्रस्तावित होने से क्षेत्र में विकास के अवसर बढ़ेंगे, जिला उत्तरोत्तर प्रगति करेगा.

कुल 4500 करोड़ की योजना का प्रस्ताव

कलेक्टर ने बताया, प्राथमिक चरण में नेलसनार, भैरमगढ़, जांगला, जैवारम, नैमेड़, बीजापुर, मद्देड़, चेरपल्ली, भोपालपटनम स्टेशन का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया. वहीं पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र और तेलंगाना के सहयोग से मनचेरियल और सिंरोचा तक विस्तार किया जा सकता है. उक्त प्रस्ताव पर प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने सकारात्मक विचार व्यक्त किया एवं सांसद महेश कश्यप ने इसे एक प्रशंसनीय पहल बताते हुए केन्द्र सरकार से अनुमोदित कराने पूर्ण प्रयास करने की बात कही. उक्त योजना की लागत गीदम से भोपालपटनम तक 2500 करोड़ एवं भोपालपटनम से मनचेरियल तक 2000 करोड़ इस तरह कुल 4500 करोड़ की योजना का प्रस्ताव अवलोकन के लिए प्रस्तुत किया गया.